दिल्ली यूनिवर्सिटी ने डीयू BA और बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज UG कोर्सेज का फाइनल ईयर का रिजल्ट घोषित कर दिया है. कुल 11 हजार 173 छात्रों ने इन कोर्सेस की परीक्षा दी थी. जो छात्र बीए और सीबीसीएस फाइनल ईयर की परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर देख सकते हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय के हालिया आधिकारिक ट्वीट में कहा गया है कि, यूजी कोर्सेस का फाइनल ईयर रिजल्ट 2021 घोषित कर दिया गया है. छात्र अपना परिणाम, रोल नंबर और कॉलेज के नाम से देख सकते हैं. इसके साथ ही स्टूडेंट्स अपने संबंधित कॉलेजों से डीयू फाइनल ईयर की मार्कशीट भी ले सकते हैं.
DU फाइनल ईयर रिजल्ट 2021 कैसे करें चेक
सबसे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध 'रिजल्ट' सेक्शन में जाएं.
अंतिम सेमेस्टर के परिणाम देखने के लिए उपयुक्त लिंक पर क्लिक करें.
ऑल्टरनेटिव रूप से, डायरेक्ट लिंक ‘डीयू फाइनल ईयर रिजल्ट 2021’ पर क्लिक करें.
लॉग इन करने के लिए कॉलेज का नाम, परीक्षा सेशन, रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें.
डीयू फाइनल ईयर रिजल्ट 2021 देखें और डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम का एक प्रिंट लें.
RA और AB वाले स्टूडेंट्स को संबंधित कॉलेज से करें संपर्क
जिन छात्रों के परिणाम अवेटिंग रिजल्ट (RA) या अनुपस्थित (AB) की कैटेगिरी में आते हैं, उन्हें परिणाम घोषित होने के 10 दिनों के भीतर अपने संबंधित कॉलेजों से संपर्क करना होगा. बता दें कि डीयू फाइनल ईयर का रिजल्ट उन 11173 छात्रों के लिए घोषित किया गया है जो अंतिम सेमेस्टर परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे डीयू फाइनल ईयर रिजल्ट 2021 के बारे में लेटेस्ट अपडेट के लिए ऑफशियल वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें
Punjab Police Recruitment 2021: SI के 560 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज है आखिरी तारीख
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI