दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने रिकॉर्ड 28 दिनों के भीतर फाइनल ईयर की परीक्षा के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए.यह परीक्षा कोरोना वायरस महामारी की वजह से ऑनलाइन ओपन बुक फॉर्मेट के आधार पर आयोजित की गई थी.


फाइनल ईयर का परिणाम 28 दिनों के भीतर पहली बार किया गया जारी


विश्वविद्यालय ने ट्वीट कर बताया, ‘‘कार्यवाहक कुलपति प्रोफसर पीसी जोशी ने दिल्ली स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय से एफिलिएटेड कॉलेजों की एग्जाम टीम और शिक्षकों के लिए दोपहर के भोजन की मेजबानी की. दिल्ली विश्वविद्यालय ने 28 दिनों के भीतर अंतिम वर्ष के परिणाम घोषित करने का कार्य पूरा कर लिया है.ऐसा पहली बार हुआ है.’’


परीक्षा खत्म होने के दो दिन के अंदर मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी


डीन ऑफ एग्जामिनेशन डीएस रावत ने बताया कि, “परीक्षा संपन्न होने के दो दिनों के भीतर मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी जिसकी वजह से जल्द नतीजे घोषित किए जा सके. इसे साथ ही टीचर्स को इवैल्यूएशन के लिए डेडलाइन दी गई थी जो मददगार साबित हुई. दूसरा कारण यह था कि हमने शिक्षकों को समय पर मूल्यांकन के लिए सर्टिफिकेट दिए. मार्च में, ओपन बुक परीक्षा आयोजित की गई थी और हमने उन शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिया था जिन्होंने जून मूल्यांकन शुरू होने से पहले समय सीमा के भीतर मूल्यांकन पूरा कर लिया था. शिक्षक जानते थे कि उन्हें प्रमाणपत्र दिया जाएगा और इससे उन्हें प्रेरणा मिली."


गौरतलब है कि विश्वविद्यालय ने छात्रों को "कॉन्फिडेंशियल रिजल्ट" देने का प्रोविजन भी दिया. अधिकारियों ने कहा कि छात्रों को हायर एजुकेशन या नौकरियों के लिए अप्लाई करने के मामले में कॉन्फिडेंशियल रिजल्ट प्रदान किए जाते हैं और परिणाम की आधिकारिक घोषणा से पहले दिए जाते हैं.  


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: सोशल मीडिया से दूरी बनाकर आशीष कुमार ने की यूपीएससी की तैयारी, जानें कैसे मिली सफलता 


SSB SI Recruitment 2021: सशस्त्र सीमा बल में सब इंस्पेक्टर के तमाम पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI