DU Result 2021: मई-जून 2021 सेशन के लिए UG, PG सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक
DU Result 2021:दिल्ली विश्वविद्यालय ने मई-जून 2021 सेशन के लिए विभिन्न अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है.
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने मई-जून सेशन 2021 के लिए विभिन्न अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट सेमेस्टर परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाकर अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
डीयू UG-PG सेमेस्टर परीक्षाएं जून में की गई थी आयोजित
डीयू UG-PG 2, 4 और 6 सेमेस्ट के लिए परीक्षा जून के महीने में आयोजित की गई थी. बता दें कि कोविड -19 मामलों में वृद्धि के बीच डीयू को पहले मई के मध्य में शुरू होने वाली यूजी और पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा था.
स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए DU की वेबसाइट पर लॉग इन करे
मार्क्स / स्कोरकार्ड की जांच और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को डीयू की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. रिजल्ट पर एक जारी किए गए एक नोट में लिखा गया है कि, “छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य के उद्देश्य के लिए अपने मार्क्स / स्कोर कार्ड की स्टेटमेंट को सेव कर लें. क्योंकि लिंक बाद में उपलब्ध नहीं होगा."
वे उम्मीदवार जो किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे पाए या अनुपस्थित (AB) थे या जिनके परिणाम अवेटेड (RA) हैं को रिजल्ट घोषित होने के 10 दिनों के भीतर संबंधित कॉलेज / विभाग / केंद्रों के प्रिंसिपल्स से संपर्क करना होगा.
डीयू UG-PG रिजल्ट 2021 कैसे करें चेक
डीयू की वेबसाइट du.ac.in पर जाएं
होमपेज पर ‘Exam और Result’ सेक्शन पर जाएं.
मई-जून 2021 सेशन -सेमेस्टर- II, IV, VI' के लिए 'UG और PG रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक करें
कॉलेज का नाम और परीक्षा सेशन सिलेक्ट करें
परीक्षा रोल नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें
स्कोरकार्ड/मार्कशीट देखने के लिए 'प्रिंट' बटन दबाएं
स्कोर कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट लेकर रख लें.
ये भी पढ़ें
School Reopening: किन-किन राज्यों में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने का एलान हुआ, देखें लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)