DU Special Drive Cut Off 2021: आज दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) द्वारा अलग-अलग अंडर ग्रेजुएशन कोर्स के लिए स्पेशल ड्राइव कट ऑफ लिस्ट (DU Special Drive) आज जारी की जाएगी. इस लिस्ट को 13 नवंबर 2021 को डीयू की ऑफिशियल बेबसाइट du.ac.in पर जारी किया जाएगा. इस लिस्ट के मुताबिक छात्र 14 और 15 नवंबर, 2021 की रात 12 बजे से पहले प्रवेश ले सकते हैं. जो छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं वह इस लिस्ट को चेक कर सकते हैं. इसके बाद वह भी आवेदन कर पाएंगे.
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने छात्रों का चयन बोर्ड परीक्षा में बेस्ट चार अंकों के आधार पर मेरिट-लिस्ट तैयार की गई है. इसके लिए स्पेशल ड्राइव कट ऑफ सूची की गई है. बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में कुल 70,000 से ज्यादा सीटें है जिसमें आधी से ज्यादा सीटें भरी जा चुकी है. बता दें कि सिलेक्ट किए गए छात्रों को 16 नवंबर 2021 शाम 5 बजे से पहले फीस जमा कर देना है. बता दें कि पांचवीं कट ऑफ लिस्ट में विशेष रूप से बीएससी (BSc), बीए (B.A) और बीकॉम (BCom) प्रोग्राम के लिए डीयू स्पेशल ड्राइव कट ऑफ 2021 लिस्ट चेक करने की सलाह दी जाती है.
इस तरह कट ऑफ करें डाउनलोड
जो छात्र यूजी के स्पेशल ड्राइव कट ऑफ लिस्ट चेक करने के लिए डीयू की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in पर जाना होगा. इसके बाद होम पेज पर जाकर अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के लिए 'एडमिशन 2021' सेक्शन पर क्लिक करें. इसके बाद DU Special Drive Cut Off 2021 ऑप्शन चुने. इसके बाद आप स्ट्रीम के आधार पर कट ऑफ लिस्ट देखें. आप चाहें तो उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
SSC MTS Answer Key 2021: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की SSC MTS की आंसर की, इस तरह चेक करें Download
CRPF Recruitment 2021: CRPF में इन पदों पर बिना परीक्षा मिल सकती है नौकरी, 85000 प्रति माह सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI