ESIC MTS Prelims Result 2022: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) द्वारा एमटीएस प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल हुए थे, वह कर्मचारी राज्य बीमा निगम की आधिकारिक साइट esic.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 7 मई 2022 को किया गया था.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 22 हजार 529 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है. इस परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल हुए हैं, उन्हें अब मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा. ईएसआईसी द्वारा एमटीएस मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन 5 जून 2022 को किया जाना है. ईएसआईसी ने परिणामों के साथ-साथ कट ऑफ भी जारी की है. इस भर्ती अभियान के द्वारा कुल 3600 पदों पर भर्ती की जानी है. उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. मेन एग्जाम में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के लिए प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू हुई थी जो 15 फरवरी 2022 तक चली थी.
इस प्रकार चेक करें रिजल्ट
- चरण 1: नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले कर्मचारी राज्य बीमा निगम की आधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं.
- चरण 3: अब उम्मीदवार ESIC MTS Prelims Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 4: अब रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक करें.
- चरण 5: इसके बाद उम्मीदवार का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
CBSE Syllabus: छात्रों के लिए अच्छी खबर, सीबीएसई ने घटाया पाठ्यक्रम, यहां चेक करें पूरी लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI