उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने सोमवार को संयुक्त राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवा परीक्षा -2020 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिया. इस परीक्षा को आमतौर पर PCS -2020 के रूप में जाना जाता है.


यूपीपीएससी सचिव जगदीश ने बताया है कि  24 कैटेगिरी में 487 रिक्त पदों के लिए कुल 476 उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है. उन्होंने कहा कि परिणाम UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध कराए गए हैं. इस परीक्षा में मेरिट में रहने वाली दिल्ली की संचिता ने पहला स्थान हासिल किया है. वहीं लखनऊ की शिवाक्षी दीक्षित तो दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. तीसरे स्थान पर हरियाणा के मोहित रावत रहे हैं.


845 अभ्यर्थी इंटरव्यू राउंड के लिए हुए थे सफल


बता दें कि पीसीएस मेन्स 2020 का आयोजन 21 जनवरी से 25 जनवरी के बीच किया गया था जिसमें कुल 4,589 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.आयोग ने 20 मार्च को यूपीपीएससी मेन्स के परिणाम घोषित किए थे जिसमें 845 अभ्यर्थी इंटरव्यू राउंड के लिए सफल घोषित किए गए थे. यूपीपीएससी सचिव ने कहा कि 1 अप्रैल से 8 अप्रैल के बीच आयोजित साक्षात्कार के दौरान 43 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. उन्होंने कहा, "बाल विकास परियोजना अधिकारी के 11 पदों के लिए कोई भी उम्मीदवार उपयुक्त नहीं पाया गया इस वजह से ये पोस्ट फिलहाल खाली ही हैं.


निर्धारित समय में आयोग के सामने डॉक्यूमेंट्स करने होंगे पेश


यूपीपीएससी सचिव जगदीश ने कहा कि जिन उम्मीदवारों के नाम "प्रोविजनल" सूची में दर्शाए गए हैं, उन्हें निर्धारित समय सीमा के भीतर आयोग के सामने प्रासंगिक दस्तावेज पेश करने होंगे, अन्यता उनकी उम्मीदवारी / चयन रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इन भर्ती परीक्षाओं के परिणाम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दायर विशेष अपील (डी) 475/2019 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन हैं.


ये पद हैं शामिल


PCS-2020 में शामिल पदों में डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस, ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर, असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर, असिस्टेंट कमिश्नर (कमर्शियल टैक्स), डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होम गार्ड, ट्रेजरी ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर (ट्रेजरी, शामिल थे) गन्ना निरीक्षक और सहायक चीनी आयुक्त, अधीक्षक जेल, प्रबंधक क्रेडिट (लघु उद्योग), प्रबंधक विपणन और आर्थिक सर्वेक्षण (लघु उद्योग), कार्यकारी अधिकारी ग्रेड- I / सहायक नगर आयुक्ता, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / सहयोगी DIOS और अन्य समकक्ष प्रशासनिक पद जैसे सहायक निदेशक उद्योग (विपणन) और सहायक श्रम आयुक्त के पद हैं.


ये भी पढ़ें


IAS Success Story: जॉब के साथ यूपीएससी की तैयारी की, लेकिन दो बार हुईं फेल, फिर जॉब छोड़कर सेल्फ स्टडी की बदौलत सर्जना बनीं आईएएस


Eklavya Model School Recruitment 2021: एकलव्य मॉडल स्कूलों में 3400 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI