FMGE June Result 2022 Declared: जिन उम्मीदवारों ने नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा आयोजित फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन जून 2022 में भाग लिया था. उनके लिए अच्छी खबर है, फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन जून 2022 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक साइट natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.


कब हुई थी परीक्षा
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन का आयोजन 4 जून 2022 को देश भर में हुआ था. परीक्षा का आयोजन देश भर के कई केंद्रों पर आयोजित हुई थी. परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को 300 में से कम से कम 150 अंक हासिल करने जरूरी थे. बोर्ड स्कोर कार्ड आधिकारिक साइट पर 7 जुलाई 2022 को अपलोड कर देगा.


क्यों होता है परीक्षा का आयोजन
फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन भारतीय नागरिकों और भारत के प्रवासी नागरिकों के लिए वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है. यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है, जो देश के बाहर किसी भी चिकित्सा संस्थान से प्राथमिक चिकित्सा योग्यता प्राप्त करने के इच्छुक होते हैं. वहीं उम्मीदवार जो स्टेट मेडिकल काउंसिल या मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें स्क्रीनिंग टेस्ट पास करना आवश्यक है.


ऐसे चेक करें रिजल्ट



  • उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर जाएं.

  • अब उम्मीदवार होमपेज पर दिख रहे ‘Public Notice’ सेक्शन में जाएं.

  • इसके बाद उम्मीदवार परीक्षा सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • अब उम्मीदवार के सामने पीडीएफ खुलेगा.

  • उम्मीदवार पीडीएफ में दिए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.

  • अंत में उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर लें और इसे डाउनलोड कर लें.


MPSC Admit Card 2021: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग ने जारी किए MPSC अधीनस्थ सेवा परीक्षा के एडमिट कार्ड


​Rajasthan Jobs 2022: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित कई पदों पर निकली भर्ती, कोई आवेदन शुल्क नहीं


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI