NBE Declares FMGE June Session Result 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. ये रिजल्ट जून सेशन का है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की एफएमजीई परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके परिणाम चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – natboard.edu.in. बता दें कि परीक्षा का आयोजन 6 जुलाई के दिन किया गया था.


क्या लिखा है नोटिस में


इस बाबत जारी ऑफिशियल नोटिस में कहा गया है कि 6 जुलाई 2024 के दिन आयोजित फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन जून 2024 सेशन के नतीजे एनबीईएमएस की वेबसाइट्स – natboard.edu.in और nbe.edu.in पर जारी कर दिए गए हैं. इस तरह आप ऊपर दी गई वेबसाइट के अलावा एक और वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं.


रिजल्ट देखने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो



  • नतीजे देखने के लिए सबसे पहले नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस यानी एनबीईएमसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इस काम के लिए आप ऊपर दी गई दोनों वेबसाइट्स में से किसी पर भी जा सकते हैं.

  • यहां होमपेज पर एक लिंक दिखेगा, जिस पर लिखा होगा Result of FMGE June 2024 Session. इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको नोटिस दिखायी देगा. इस नोटिस के अंदर ही रिजल्ट का लिंक भी दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही पीडीएफ फॉरमेट में नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.

  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो आगे के लिए प्रिंट निकालकर रख सकते हैं.

  • इस बारे में आगे भी किसी प्रकार की जानकारी पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहें.


इन कैंडिडेट्स का रिजल्ट रोका गया है


नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक एनबीईएमएस ने 78 कैंडिडेट्स का रिजल्ट रोका है. कुछ वजहों से ये नतीजे रोके गए हैं और नेशनल मेडिकल कमीशन या एग्जाम एथिक्स कमेटी द्वारा क्लीन चिट मिलने पर ही इनका रिजल्ट जारी किया जाएगा. ज्यादा डिटेल के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.


क्या है ये परीक्षा


बता दें कि फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन एक लाइसेंसिंग एग्जाम है जो नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस द्वारा आयोजित किया जाता है. ये परीक्षा साल में दो बार जून और दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है. जो कैंडिडेट्स इंडिया के बाहर से एमबीबीएस करते हैं, उन्हें देश में प्रैक्टिस करने के लिए ये परीक्षा पास करनी होती है. इसके बाद ही वे इंडिया में डॉक्टरी प्रैक्टिस कर सकते हैं. 


यह भी पढ़ें: रेलवे में निकली 2 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, ये उम्मीदवार तुरंत कर लें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI