एक्सप्लोरर
JEE Mains 2024: कट-ऑफ बढ़ने से लेकर रिकॉर्ड स्टूडेंट्स के 100 पर्सेंटाइल पाने तक, देखें इस बार के जेईई मेन्स रिजल्ट की झलकियां
जेईई मेन्स सेशन टू के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. इस बार कट-ऑफ कितना बढ़ा है, टॉपर्स कहां से हैं, किस राज्य से सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स ने टॉप किया है? जानिए ऐसे ही सवालों के जवाब.

जेईई मेन्स रिजल्ट की खास बातें.
Source : Freepik
JEE Mains Result 2024 At A Glance: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन्स 2024 सेशन टू के नतीजे जारी कर दिए हैं. रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर रिलीज किया गया है. इस बार के टॉपर नीलकृष्ण हैं जो महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव के हैं. इस बार कट-ऑफ भी बढ़ा है और 100 पर्सेंटाइ पाने वाले कुल छात्रों की संख्या भी. जानते हैं इस बार के नतीजों की खास बातें.
जेईई मेन्स 2024 सेशन टू के नतीजों पर एक नजर
- इस बार करीब 9.24 कैंडिडेट्स ने आवेदन किया था और 8.2 लाख परीक्षा में शामिल हुए.
- इस बार के टॉपर महाराष्ट्र के नीलकृष्ण नीलकुमार बने हैं. उन्होंने एआईआर वन पायी है.
- महाराष्ट्र के ही संजय मिश्रा ने दूसरा और हरियाणा के आरव भट्ट ने तीसरी रैंक हासिल की है.
- टॉप पांच में से तीन स्टूडेंट कोटा कोचिंग से हैं.
- इस बार जनरल कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 93.23 परसेंट गया जबकि साल 2023 में ये 90.77 था. साल 2022 में ये 88.4 परसेंट था.
- इस बार 100 पर्सेंटाइल पाने वाले छात्रों की संख्या बढ़ी है. लास्ट ईयर केवल 43 स्टूडेंट्स के इतने अंक आए थे और इस बार 56 कैंडिडेट्स ने इतने मार्क्स पाए हैं.
- 100 पर्सेंटाइल पाने वालों में केवल दो लड़कियां हैं. सानवी जैन कर्नाटक से और सान्या सिन्हा दिल्ली से.
- तेलंगाना से सबसे अधिक टॉपर्स हैं जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल पाया है. पिछले साल भी ये रिकॉर्ड तेलंगाना के नाम था.
- तेलंगाना से 15, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश से 7-7 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल पाया है. तेलंगाना के बाद ये दोनों राज्य दूसरे नंबर पर हैं.
- तीसरे नंबर पर दिल्ली (यहां के 6 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल पाया है), चौथे पर राजस्थान (पांच स्टूडेंट), पांचवे पर कर्नाटक (तीन स्टूडेंट) है.
- नीलकृष्ण पहले, संजय मिश्रा दूसरे, आरव भट्ट तीसरे, आदित्य कुमार चौथे और हुंदेकर विदित पांचवें स्थान पर रहे.
- नीलकृष्ण, संजय और आदित्य कोटा से हैं.
- इस बार जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए कुल 250284 कैंडिडेट्स ने क्वालीफाई किया है.
यह भी पढ़ें: किसाने के बेटे ने टॉप की जेईई मेन्स परीक्षा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, शिक्षा और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion