गेट 2022 के नतीजों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार आज खत्म हो गया है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान आईआईटी खड़गपुर ने गेट 2022 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं.

गेट 2022 परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड में 5, 6, 12 और 13 फरवरी को किया गया था. अभ्यर्थी 21 मार्च से GATE 2022 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. GATE स्कोर कार्ड GATE 2022 वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा. गेट 2022 का स्कोर घोषणा से तीन वर्ष बाद तक के लिए वैध होगा.

GATE परीक्षा का उद्देश्य छात्रों के इंजीनियरिंग और विज्ञान में स्नातक स्तर के विषयों के ज्ञान और समझ का परीक्षण करना है. प्रत्येक वर्ष लाखों इंजीनियरिंग स्नातक विश्वविद्यालयों और इंजीनियरिंग कॉलेजों से उत्तीर्ण होते हैं. GATE वर्तमान प्रतिस्पर्धी परिदृश्य में, इंजीनियरिंग छात्रों की क्षमता को मापने और परीक्षण करने के लिए GATE परीक्षा के माध्यम से ही संभव है.

​​ये हैं गेट 2022 के टॉपर्स
 रैंक विषय  अभ्यर्थी का नाम 
1 इलेक्ट्रॉनिक्स   सिद्धार्थ सभरवाल
1 प्रोडक्शन सौरभ पटेल
1 मैकेनिकल निखिल कुमार सहा 
1 इलेक्ट्रिकल  गौरव कुमार
1 कंप्यूटर साइंस अभिनव गर्ग
1 इंस्ट्रूमेंटेशन मचेरा प्रणीत कुमार
 
गेट 2022 रिजल्ट ऐसे करें चेक
  • चरण 1: गेट की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitkgp.ac.in पर जाएं.
  • चरण 2:  होमपेज पर गेट 2022 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • चरण 3:  स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
  • चरण 4:  अपने रोल नंबर और आवश्यक जानकारी डालें.
  • चरण 5:  सबमिट पर क्लिक करें.
  • चरण 6:  आपका GATE 2022 परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • चरण 7:  डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट आउट लें.  

​NMDC में नौकरी का सुनहरा मौका, आज है आवेदन की आखिरी तारीख, लाखों में है सैलरी

​​देश सेवा का जुनून प्रेम प्रकाश को लाया वतन वापस, विदेश की अच्छी खासी नौकरी छोड़ प्रेम प्रकाश बने IAS अफसर


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI