(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
GATE 2023 परीक्षा का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, ऐसे चेक कर सकेंगे नतीजे
GATE Exam: GATE 2023 एग्जाम का रिजल्ट जल्द जारी कर दिया जाएगा. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे.
GATE 2023 Result Soon: वह उम्मीदवार जो ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) परीक्षा में शामिल हुए थे, उनके लिए अच्छी खबर है. GATE 2023 एग्जाम का रिजल्ट जल्द जारी कर दिया जाएगा. इस वर्ष आईआईटी कानपुर की ओर से इस एग्जाम का आयोजन कराया गया था. नोटिफिकेशन के अनुसार इस साल परीक्षा का रिजल्ट और स्कोर कार्ड मार्च में माह में जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार उसे आधिकारिक साइट gate.iitk.ac.in पर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए चेक कर सकेंगे.
GATE 2023 के नतीजे आईआईटी कानपुर 16 मार्च 2023 को जारी किया जाएगा. गेट रिजल्ट व स्कोर कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने परिणाम की स्थिति देखने के लिए अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी. आईआईटी कानपुर ने उम्मीदवारों के लिए गेट आंसर की पहले ही जारी कर दी है. उत्तर कुंजी 21 फरवरी 2023 को जारी की गई थी. उम्मीदवारों को 22 फरवरी 2023 से 25 फरवरी 2023 तक अपनी आपत्तियां दर्ज करने की अनुमति दी गई थी. जिसके बाद उठाई गई आपत्तियों के आधार पर आईआईटी कानपुर गेट परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी करेगा.
GATE 2023 का आयोजन IISc बैंगलोर, IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT कानपुर, IIT खड़गपुर, IIT मद्रास और IIT रुड़की में PG पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए 4,5, 11 और 12 फरवरी, 2023 को किया गया था. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट gate.iitk.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन पोर्टल पर जाएं.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार लॉग आईडी दर्ज करें.
- स्टेप 4: इसके बाद अभ्यर्थी के सामने रिजल्ट प्रदर्शित हो जाएगा.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आंसर रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: आखिरी में उम्मीदवार रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- Jobs 2023: इस मेडिकल कॉलेज में निकली बम्पर वैकेंसी, ये उम्मीदवार जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI