GATE 2024 Result Out: गेट 2024 एग्जाम के नतीजे जारी, ऐसे करें फटाफट चेक
GATE 2024 Result: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु ने गेट 2024 एग्जाम के नतीजे जारी कर दिए हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं.
GATE 2024 Result Declared: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु की तरफ से आज गेट 2024 परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक साइट gate2024.iisc.ac.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी एग्जाम के रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
GATE 2024 परीक्षा का आयोजन 3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2024 को हुआ था. उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं 16 फरवरी को जारी की गईं और उत्तर कुंजी 19 फरवरी, 2024 को प्रकाशित की गई थीं. जबकि आंसर की पर ऑब्जेक्शन के लिए लास्ट डेट 25 फरवरी 2024 तय की गई थी. वहीं, एग्जाम की फाइनल आंसर की 15 मार्च, 2024 को जारी कर दी गई थीं. इस बार की गेट परीक्षा में लगभग 6.8 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. जिन्हें परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार था. जो अब खत्म हो गया है. गेट 2024 एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल साइट की मदद ले सकते हैं.
क्या है GATE
ये एक नेशनल लेवल की परीक्षा है. जिसके स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को आईआईटी सहित देश भर की यूनिवर्सिटीज में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, साइंस, आर्किटेक्चर और ह्यूमैनिटीज के मास्टर्स और डॉक्टरल प्रोग्राम्स में दाखिला मिलता है.
इस तरह करें रिजल्ट चेक
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले IISC GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर उपलब्ध GATE रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को आवश्यक विवरण दर्ज करना होगा.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें और परिणाम आ जाएगा.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार नतीजे चेक कर लें और पेज डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार आगे की आवश्यकता के लिए रिजल्ट की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.
यह भी पढ़ें- लॉ में डिग्री रखते हैं तो फटाफट करें इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई, पढ़ लें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI