(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
GATE Answer Key 2021: गेट की फाइनल आंसर की जारी, 22 मार्च तक आ सकते हैं GATE रिजल्ट, gate.iitb.ac.in पर कर सकेंगे चेक
GATE Final Answer Key 2021: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे द्वारा गेट 2021 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है. इसके नतीजे 22 मार्च तक जारी किये जा सकते हैं.
GATE Final Answer Key 2021: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे द्वारा आयिजित ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट (GATE 2021) की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है. यह फाइनल आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर उपलब्ध है. गेट 2021 की फाइनल आंसर की सभी आपत्तियों के निस्तारण के बाद जारी की गई है. जो स्टूडेंट्स ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट (GATE 2021)2021 की परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब आईआईटी बॉम्बे की ऑफिशियल वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाकर फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं. इसके अलावा GATE 2021 {गेट 2021} के रिजल्ट 22 मार्च 2021 को घोषित कर दिए जायेंगें. रिजल्ट जरी होने के बाद परीक्षार्थी इसे भी आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर पायेंगे.
उल्लेखनीय है कि GATE 2021 की परीक्षा 6 फरवरी से 14 फरवरी 2021 तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए करीब 9 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें से करीब 75 फीसदी स्टूडेंट्स ने GATE 2021 परीक्षा दी थी. GATE 2021 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 26 फरवरी को जारी की गई थी. उम्मीदवार इस पर आपत्तियां 4 मार्च, 2021 तक दर्ज करा सकते थे. GATE 2021 की उत्तर कुंजी के लिए प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है और अब 22 मार्च तक GATE परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. GATE परीक्षा 2021 के स्कोरकार्ड तीन साल के लिए वैध रहेंगें.
गेट 2021 परीक्षा फाइनल ‘आंसर की’ और क्वेश्चन पेपर डाउनलोड के लिए लिंक
विदित हो कि गेट 2021 परीक्षा कुल 27 पेपरों के लिए आयोजित की गई थी. इस बार इसमें दो नए सब्जेक्ट को शामिल किया गया था. यह सब्जेक्ट एनवायरमेंटल साइंस एंड इंजीनियरिंग और ह्यमूनिटीज एंड सोशल साइंस है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI