गेट 2020 स्कोर कार्ड के माध्यम से परीक्षार्थियों को उनके द्वारा प्राप्त अंकों, गेट स्कोर, कटऑफ और प्राप्त रैंक आदि अन्य जानकारियां मिलेंगी. परीक्षार्थियों को स्कोर कार्ड चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को लॉग इन करना होगा. इस पर उन्हें अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद उनका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर शो होगा. परीक्षर्थियों को चाहिए कि वे अपने लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें, ताकि आवश्यकतानुसार भविष्य में उसका उपयोग कर सकें.
GATE 2020 परीक्षा: उत्तर कुंजी
विदित हो कि इस बार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली ने GATE 2020 परीक्षा का आयोजन 1, 2 और 8, 9 फरवरी को कराया था और इसकी प्रोविजिनल आंसर की 19 फरवरी 2020 को जारी की थी. जिन अभ्यर्थियों को ऑफिशियल आंसर की के किसी आंसर पर आपत्ति थी तो उन्हें अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए 21 फरवरी 2020 तक का समय दिया गया था. इसके बाद आईआईटी दिल्ली ने 11 मार्च 2020 को गेट -2020 का रिजल्ट और फाइनल आंसर की भी जारी कर दी थी.
आपको बता दें कि इस बार कुल 1.3 लाख उम्मीदवारों ने गेट - 2020 परीक्षा उत्तीर्ण की है. जिनका स्कोर कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. गेट 2020 की परीक्षा में करीब 6,85,088 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से लगभग 18.8% परीक्षार्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं. जबकि इस बार गेट परीक्षा 2020 के लिए 8,58,890 छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन किया था.
GATE Score Card 2020 के लिए यहाँ क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI