HPBOSE 10th Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं का पास प्रतिशत 87.5 फीसदी रहा है. हिमाचल प्रदेश कक्षा 10वीं का बोर्ड रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट hpbose.org पर चेक किया जा सकता है. हिमाचल प्रदेश 10वीं के रिजल्ट में टॉप 10 पोजिशन पर लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है. टॉप 10 में 77 छात्र शामिल है, जिनमें से 67 लड़कियां हैं. हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम में लड़कियों का दबदबा बना रहा. टॉप करने वाली प्रियंका 99 फीसदी अंक हासिल कर प्रथम स्थान पर रही हैं. प्रियंका मंडी के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल की छात्रा है. एंग्लो संस्कृत मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मंडी की देवांगी शर्मा ने भी 10वीं में पहला स्थान हासिल किया है.


प्राइवेट स्कूल का रहा दबदबा 
मेरिट में निजी स्कूलों का दबदबा रहा, वहीं 11 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी मेरिट लिस्ट में भी शामिल हैं. सरकारी स्कूलों क प्रदर्शन इस बार अच्छा नहीं रहा. मंडी की प्रियंका व दिवानगी शर्मा ने संयुक्त रूप में प्रदेशभर में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है. उन्होंने 700 में से 693 अंक हासिल किए हैं. वहीं बिलासपुर के आदित्य सांख्यान ने 692 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया है. मंडी की अंशुल ठाकुर व ऊना की सिया ठाकुर 691 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया है. 


जानें अन्य डिटेल्स 
स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि मार्च 2022 में संचालित की गई दसवीं की परीक्षा में कुल 90375 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे. जिनमें से 78573 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं और 1409 परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट घोषित किया गया है, जबकि 9571 विद्यार्थियों फेल हुए हैं. उन्होंने कहा कि दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 87.5 प्रतिशत रहा है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के द्वारा दसवीं कक्षा की टर्म-2 बोर्ड परीक्षा का आयोजन 26 मार्च से 13 अप्रैल, 2022 तक किया गया था. 


यह भी पढ़ें:


Jamia Hamdard Admission 2022: जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी में इन कोर्सेस के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जानें – कैसे कर सकते हैं अप्लाई 


Mumbai Education News: मुंबई के कॉलेजों का बड़ा फैसला, रिजल्ट आने तक CBSE और ISC के छात्रों के लिए रिजर्व रहेंगी सीटें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI