Goa HSSC Result 2020: कल होगा जारी गोवा बोर्ड HSSC का रिजल्ट, ऐसे चेक करें 12वीं के नतीजे
गोवा बोर्ड कल HSSC यानी 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. सभी स्टूडेंट्स GBSHSE 12वीं के नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.
Goa HSSC Result 2020: गोवा बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (जीबीएसएचएसई) कल यानी की 26 जून 2020 को शाम 5:00 बजे अपनी 12वीं कक्षा या एचएसएससी परीक्षा का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. रिजल्ट जारी करने की यह सूचना जीबीएसएचएसई के जरिए जारी एक नोटिस से प्राप्त हुई है. गोवा बोर्ड के जरिए जारी नोटिस के अनुसार सभी सम्बंधित स्कूलों को 29 जून तक रिजल्ट शीट भेज दी जाएगी जबकि छात्रों की मार्कशीट उनके स्कूलों में 07 जुलाई से उपलब्ध हो जाएगी.
वहीं बोर्ड 26 जून को एचएसएससी रिजल्ट बुकलेट भी जारी करेगा. ऐसे छात्र जो गोवा बोर्ड की 12वीं कक्षा या एचएसएससी 2020 की परीक्षा में शामिल हुए थे वे स्टूडेंट्स कल गोवा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.gbshse.info या gbshse.gov.in पर लॉग इन कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
12वीं के छात्र ऐसे करें करें अपना रिजल्ट-
सबसे पहले 12वीं के छात्र गोवा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाईट www.gbshse.info या gbshse.gov.in पर जायें. फिर उसके बाद एचएसएससी रिजल्ट 2020 पर जाकर माँगी गयी जानकारी को भर कर इंटर करें. इंटर करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. छात्र रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर ले लें.
गोवा बोर्ड की एचएसएससी- 2020 की परीक्षा पर एक नजर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोवा बोर्ड की 12वीं या एचएसएससी की परीक्षा 26 फरवरी 2020 से शुरू हुई थी जो कि 24 मार्च 2020 को समाप्त होनी थी. लेकिन इसी बीच कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर किये गए लॉकडाउन के चलते 12वीं के कुछ विषयों की परीक्षा नहीं कराई जा सकी थी. कक्षा 12वीं के बाकी बचे इन विषयों की परीक्षा मई 2020 में 20 से 22 तारीख के बीच कराया गया था. इन परीक्षाओं के पूरा होते ही बोर्ड कॉपियों के मूल्यांकन कार्य को पूरा करते हुए कल रिजल्ट घोषित करने जा रहा है.
गोवा बोर्ड की 12वीं कक्षा के 2019 के रिजल्ट पर एक नजर
जानकारी के अनुसार गोवा बोर्ड की 2019 की 12वीं परीक्षा में कुल 89% छात्र पास हुए थे जिनमें से लड़कियों का पासिंग परसेंटेज 91.97 तथा लड़कों का पासिंग परसेंटेज 86.91 रहा था. गोवा बोर्ड की 2019 की यह परीक्षा 28 फरवरी 2019 से लेकर 26 मार्च 2019 के बीच कराई गयी थी.
CBSE Board Results 2020: इस तारीख तक आ सकते हैं सीबीएसई बोर्ड के परिणाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI