Goa Board SSC 10th Result: बस कुछ ही देर में जारी होगा गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
गोवा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट बस कुछ ही देर में जारी होगा. यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 28 जुलाई को शाम 4.30 पर जारी किया जायेगा.
Goa Board SSC 10th Result 2020: गोवा बोर्ड फॉर सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (जीबीएसएचएसई) आज अपने 10वीं कक्षा के छात्रों या सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (एसएससी) परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है. गोवा बोर्ड आज इस परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा शाम 4 बजकर 30 मिनट पर घोषित करेगा. इस बार भी गोवा बोर्ड 10वीं कक्षा के रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.gov.in पर ही जारी करेगा. इसलिए गोवा बोर्ड के 10वीं कक्षा के छात्र अपना रिजल्ट गोवा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gbshse.gov.in पर लॉग इन कर प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा 10वीं के छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल मोबाइल एप भी गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
गोवा बोर्ड की 2020 की 10वीं की परीक्षा पर एक नजर
इस साल यानी कि 2020 में गोवा बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में 19 हजार 680 छात्रों ने भाग लिया था. 10वीं क्लास की ये परीक्षाएं 02 अप्रैल 2020 से शुरू होने वाली थीं लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते किए गए लॉक डाउन के कारण ये परीक्षाएं स्थगित भी हो गई थीं. गोवा बोर्ड के 10वीं क्लास की स्थगित हुई ये परीक्षाएं दोबारा 21 मई 2020 से 06 जून 2020 तक आयोजित कराके पूरी कराई गई थीं. आमतौर पर गोवा बोर्ड अपने रिजल्ट मई महीने के लास्ट तक घोषित कर देता है लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण परीक्षा के आयोजन और परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन में हुई देरी की वजह से परीक्षा के रिजल्ट को घोषित करने में देरी हुई है.
ऐसा था 2019 का 10वीं का गोवा बोर्ड का रिजल्ट:
पिछले साल के गोवा बोर्ड के 10वीं क्लास के रिजल्ट को देखने से पता चलता है कि साल 2019 में गोवा बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में कुल 18 हजार 684 छात्रों ने भाग लिया था. बोर्ड के जारी किए गए रिजल्ट में कुल 17 हजार 258 (92.47 फीसद) छात्रों को सफल घोषित किया गया था. जिसमें 92.64 फीसद लड़कियों ने और 92.31 फीसद लड़कों ने सफलता हासिल किया था. जबकि 2019 में गोवा बोर्ड के 12वीं क्लास का रिजल्ट 89.27 फीसद रहा था.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI