GPAT 2022 Results: ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट का स्कोर कार्ड आसान तरीके से करें चेक, यहां है जीपेट 2022 से जुड़ी पूरी जानकारी
GPAT 2022: एनटीए ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट के स्कोर कार्ड जारी कर दिए हैं. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
GPAT 2022 Results Declared: जो उम्मीदवार ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट में शामिल हुए थे, उनके लिए शानदार खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2022 के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार GPAT 2022 परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अपना स्कोर कार्ड gpat.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
इस दिन हुई थी परीक्षा
ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट का आयोजन 9 अप्रैल को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया गया था. जिसमे कुल 53,302 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन एग्जाम में 50,508 उम्मीदवार ही शामिल हुए थे.
इतने केंद्रों पर हुई थी परीक्षा
GPAT 2022 का आयोजन देश के 121 शहरों में किया गया था, जो कि 336 केंद्रों पर आयोजित हुई थी. जिसमें परीक्षा के सुचारू और निष्पक्ष संचालन के लिए 339 पर्यवेक्षक, 124 शहर-समन्वयक, 18 क्षेत्रीय समन्वयक और 02 राष्ट्रीय समन्वयक तैनात किए गए थे. परीक्षा के नतीजे घोषित किए जाने से पूर्व परीक्षा की आंसर की जारी की गई थी. जो उम्मीदवार इससे संतुष्ट नहीं थे, उन्हें इसे चुनौती देने का मौका दिया गया था.
GPAT 2022 का स्कोर इस प्रकार करें चेक
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट की आधिकारिक साइट gpat.nta.nic.in पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद वह GPAT 2022 स्कोर कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब उम्मीदवार लॉगिन पेज पर मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
- चरण 4: अब उम्मीदवार अपना स्कोर कार्ड चेक करें.
- चरण 5: इसके बाद उम्मीदवार स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर लें.
- चरण 6: भविष्य के लिए उम्मीदवार उसकी हार्ड कॉपी निकलवा लें.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI