GPSC 2020 Result For Lecturer Posts Declared: गुजरात पब्लिक सर्विस कमीशन ने लेक्चरर पदों के लिये हुई परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने यह परीक्षा दी हो वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये जीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है www.gpsc.gujarat.gov.in. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि उम्मीदवार, गुजरात लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर लेक्चरर (होम्योपैथी) - ऑब्सटेट्रिक्स और गायनोकोलॉजी, जनरल स्टेट सर्विस, क्लास -2 क्लास -2 हेल्थ और फैमिली वेलफेयर पदों के लिये परिणाम देख सकते हैं.


ऐसे देखें परिणाम – 


परिणाम देखने के लिये सबसे पहले गुजरात लोक सेवा आयोग (जीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट www.gpsc.gujarat.gov.in पर जायें. यहां न्यूज़ और इवेंट्स लिस्ट पर जायें. इसके बाद एक लिंक दिखायी देगा, जिस पर लिखा होगा, "List of Eligible Candidates for Applicn. Scrutiny-26/2019-20". इस पर क्लिक करें. ऐसा करते ही आपको एक नये पेज पर भेज दिया जायेगा. यहां पहुंचकर अपना परिणाम देखें और चाहें तो भविष्य के लिये एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.


 अन्य जानकारियां –


अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि लेक्चरर (होम्योपैथी) के संबंध में नवीनतम अपडेट के लिए गुजरात लोक सेवा आयोग (जीपीएससी) की आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर देखते रहें ताकि कोई भी नयी जानकारी उनसे छूटे न. यहां यह बताना भी आवश्यक है कि जीपीएससी के (होम्योपैथी) - ऑब्सटेट्रिक्स और गायनोकोलॉजी, जनरल स्टेट सर्विस, क्लास -2 क्लास -2 हेल्थ और फैमिली वेलफेयर पदों पर वैकेंसी विज्ञापन संख्या 26/2019-20 के अंतर्गत निकली थी. काफी संख्या में उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था, जिसका परिणाम आज प्रकाशित हुआ है.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI