GSEB 10th Result 2023 Live: गुजरात बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 64.62 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने पास की परीक्षा
GSEB SSC Result 2023: गुजरात बोर्ड एसएससी का परिणाम जारी हो गया है. इसी के साथ लाखों छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है. जानिए कैसा रहा इस साल का रिजल्ट.
LIVE
Background
Gujarat Board SSC Result 2023: गुजरात बोर्ड के दसवीं के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म होने वाला है. कुछ ही देर में नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. रिजल्ट रिलीज होने के बाद स्टूडेंट्स उन्हें जीएसईबी यानी गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. ऐसा करन के लिए जीसएईबी की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – gseb.org. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना बोर्ड परीक्षा का सीट नंबर डालना होगा. इससे नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे. इस बार गुजरात बोर्ड ने व्हॉट्सएप पर भी नतीजे जारी करने की सुविधा दी है. इसके लिए भी आपको बोर्ड परीक्षा का सीट नंबर ही डालना होगा.
कैसा रहा था पिछले साल का रिजल्ट
कुछ ही देर में साफ हो जाएगा कि इस साल का गुजरात बोर्ड का दसवीं का रिजल्ट कैसा होगा. वही अगर पिछले साल के जीएसईबी एसएससी नतीजों की बात करें तो पिछले साल कुल 7,72,771 स्टूडेंट्स ने गुजरात बोर्ड के एसएससी एग्जाम में भाग लिया था. इनमें से 5,03,726 कैंडिडेट्स ने परीक्षा पास की.
कैसा था लड़के और लड़कियों का प्रदर्शन
पिछली साल का ओवरऑल पास प्रतिशत 65.18 परसेंट था. अगर लड़के और लड़कियों के पास प्रतिशत की अलग-अलग बात करें तो पिछली साल कुल 59.92 लड़के और 71.66 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थी. कुल मिलाकर पिछली बार लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया था. देखते हैं इस बार का रिजल्ट कैसा रहता है और कौन किसे मात देता है. बस कुछ ही देर में ये साफ हो जाएगा.
इन आसान स्टेप्स से देखें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी gseb.org पर.
- यहां होमपेज पर Result नाम की टैब होगी, उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एसएससी रिजल्ट लिंक खुल जाएगा.
- इस पेज पर अपने जरूरी डिटेल डालें और लॉगिन करें.
- इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें. ये आगे आपके काम आ सकता है.
- रिजल्ट या परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
GSEB 10th Result 2023 Live: इतने स्कूलों का आया 100 प्रतिशत रिजल्ट
गुजरात बोर्ड दसवीं में इस बार 272 स्कूलों का रिजल्ट 100 प्रतिशत आया है. वहीं 157 स्कूल ऐसे भी रहे जिनका रिजल्ट 0 प्रतिशत गया.
GSEB 10th Result 2023 Live: खुलने लगी वेबसाइट
जीएसईबी की वेबसाइट खुलने लगी है और कैंडिडेट इस पर नतीजे चेक कर सकते हैं. हालांकि वेबसाइट बहुत धीमी काम कर रही है. इसलिए परेशान न हों और धैर्य रखें. कुछ समय लगेगा रिजल्ट आपके सामने आने में.
GSEB 10th Result 2023 Live: इतने स्टूडेंट्स हुए पास
गुजरात बोर्ड दसवीं में इस बार करीब 7 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था इनमें से 474893 स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास कर लिया है. इस बार का कुल पास प्रतिशत पिछले साल से कम रहा.
GSEB 10th Result 2023 Live: नहीं खुल रही है वेबसाइट
गुजरात बोर्ड दसवीं के नतीजे देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट gseb.org काम नहीं कर रही है. परेशान न हों, ट्रैफिक कम होते ही वेबसाइट खुल जाएगी. तब तक आप दूसरे तरीकों से रिजल्ट देखने की कोशिश कर सकते हैं.
GSEB 10th Result 2023 Live: पिछली साल ऐसे रहे थे नतीजे
गुजरात बोर्ड दसवीं के नतीजों को अगर पिछले साल से तुलना करें तो सामने आता है कि लास्ट ईयर कुल पास प्रतिशत 65.18 परसेंट था और इस बार 64.62 प्रतिशत है.