Gujarat Board HSC Result 2020: गुजरात सकेंड्री एण्ड हायर एजुकेशन बोर्ड (जीएसईबी) ने 15 जून को HSC Arts और  Commerce का रिजल्ट घोषित कर दिया है. गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट GSEB की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org. पर जारी किया गया है. जो स्टूडेंट्स गुजरात बोर्ड की एचएससी की परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.


गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 21 तक हो गई थी ख़त्म


गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च 2020 को संपन्न हुई थी. जहाँ सामान्य स्ट्रीम की परीक्षा 5 मार्च से 21 मार्च तक तथा वाणिज्य स्ट्रीम की परीक्षा 13 से 21 मार्च तक आयोजित की गई है. वहीँ विज्ञान वर्ग की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 16 मार्च को संपन्न हो गई.  


गुजरात बोर्ड कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम रिजल्ट


वर्ष 2020 में गुजरात बोर्ड 10वीं और कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट कुछ दिन पहले घोषित किया जा चुका है. इस बार कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 60.64 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुआ. जबकि परीक्षा में कुल 10.8 लाख छात्र सम्मिलित हुए थे


जीएसईबी एसएससी रिजल्ट, 2019 पर एक पैनी नजर


पिछले वर्ष (2019) जीएसईबी एसएससी परीक्षा में करीब 8.2 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें जीएसईबी एसएससी परीक्षा 2019 में कुल 66.97 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. 12वीं की परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर था. जहाँ 72.64% प्रतिशत लड़कियां पास हुई थीं वहीँ लड़कों का पास प्रतिशत 62.83%  रहा. जीएसईबी एचएससी परीक्षा (गुजरात बोर्ड 12वीं) जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स व वोकेश्नल) में 73.27% प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि  गुजरात बोर्ड एचएससी साइंस स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत मात्र 71.9% प्रतिशत था. सामान्य स्ट्रीम के परीक्षार्थियों का पासिंग प्रतिशत साइंस स्ट्रीम के पासिंग प्रतिशत से बेहतर रहा.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI