GSEB Gujarat Board SSC 10th Result 2020: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर एजुकेशन बोर्ड जल्द ही एसएससी का रिजल्ट जारी करने वाला है. जो कि गुजरात बोर्ड जीएसईबी के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. गुजरात बोर्ड 10वीं परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी जो कि एसएससी रिजल्ट का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं.


गुजरात बोर्ड SSC 10वीं परीक्षा


वर्ष 2020 में गुजरात बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 मार्च को शुरू हुई थी और 17 मार्च को समाप्त हुई. जबकि पिछले साल (2019) SSC की परीक्षा 7 मार्च 2019 से 19 मार्च 2019 तक और HSC की परीक्षा 7 मार्च 2019 से 23rd मार्च 2019 के बीच कराई गयीं थी. कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के चलते गुजरात बोर्ड 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बाधित हुआ था. परन्तु लॉकडाउन में ढील मिलते ही जीएसईबी ने बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू करवा दिया था. इसी के परिणाम स्वरूप गुजरात बोर्ड ने 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट पिछले दिनों जारी कर दिया है.


गुजरात बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम रिजल्ट


आपको बतादें कि गुजरात बोर्ड 12वीं कक्षा के साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट  गत दिनों घोषित कर दिया गया था. जिसमें कुल 71.34%  स्टूडेंट्स पास हुए थे. गुजरात बोर्ड के 12वीं साइंस स्ट्रीम में कुल 1,16,643 स्टूडेंट्स ने पंजीकरण करवाया था जिसमें से कुल 1,16,494 छात्र- छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए थे. इस परीक्षा में लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों की तुलना में बेहतर रहा है. इसमें जहाँ 71.69% लड़के उत्तीर्ण हुए है तो वहीँ लड़कियों का पास प्रतिशत 70.85 प्रतिशत रहा है. गुजरात बोर्ड के कुल 36 स्कूलों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है. जबकि 68 स्कूलों में 10% से कम स्टूडेंट्स पास हुए.


गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट, 2020 जल्द हो सकता है जारी  


गुजरात बोर्ड ने कक्षा 12 वीं का रिजल्ट जारी कर चुका है और अब एसएससी का रिजल्ट जारी करने की तैयारी में जुट गया है. जैसे ही रिजल्ट तैयार होते रहेंगें वैसे – वैसे उन्हें घोषित किया जायेगा. उम्मीद है कि गुजरात बोर्ड जल्द ही 10 वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षार्थी अपने रिजल्ट ऑफिशियल साईट से निम्नलिखित स्टेप को फॉलो क्र चेक कर सकेंगें.


गुजरात बोर्ड एसएससी 10वीं रिजल्ट 2020: ऐसे कर सकेंगें चेक




  1. परीक्षार्थियों को सबसे पहले गुजरात बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट org को लॉग इन करना होगा.

  2. उसके होम पेज पर “10th Result 2020” पर क्लिक करके आवश्यक सूचना को भरना होगा. .

  3. उसके बाद सबमिट पर क्लिक करके अपना रिजल्ट स्क्रीन पर चेक कर सकेंगें.

  4. परीक्षार्थियों को चाहिए कि वे रिजल्ट का प्रिंट आउट भी निकाल लें..


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI