(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
GUJCET 2020 Result: गुजरात संयुक्त कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे जारी, ऐसे चेक करें GUJCET रिजल्ट
Gujarat GUJCET 2020 Result: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने संयुक्त कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (जीयूजेसीईटी) 2020 के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसकी आंसर की 29 अगस्त को जारी किया गया था.
Gujarat Common Entrance Test result 2020: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड {Gujarat School Education Board-GSEB} ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET -जीयूजेसीईटी) 2020 के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने GUJCET 2020 की परीक्षा में शामिल हुए थे GSEB की ऑफिशियल वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. GUJCET 2020 के रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.
GUJCET रिजल्ट 2020 को ऐसे करें चेक:
- सबसे पहले स्टूडेंट्स gseb.org पर जाएं.
- यहां “GUJCET 2020 result पर क्लिक करें.
- जो नया पेज खुलेगा उसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर/ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डाल कर सबमिट करें.
- सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जायेगा. जिसे आप देख सकेंगें.
इस तारीख को हुई GUJCET परीक्षा 2020
गुजरात संयुक्त कॉमन एंट्रेंस एक्साम { GUJCET} प्रदेश के करीब 34 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी. यह परीक्षा दो बार स्थगित होने के बाद तीसरी बार 24 अगस्त 2020 को आयोजित की गई. गुजरात संयुक्त कॉमन प्रवेश परीक्षा 2020 की अंसार की 29 अगस्त 2020 को जारी की गई, तथा इसके आपतियां भेजने की अंतिम तारीख 1 अगस्त 2020 तय की गई.
इस परीक्षा के लिए करीब 1.25 लाख (1,25,781) ने परीक्षा के लिए आवेदन कर दिया था. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 21 जनवरी 2020 से शुरू हुए थे. इस परीक्षा केलिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेटस को 300 रूपये का आवेदन शुल्क भी जमा करना था.
विदित हो कि पिछले साल इस परीक्षा में 1.35 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. राज्य के 34 परीक्षा केंद्रों पर Gujarat Common Entrance Test (GUJCET) को आयोजित किया गया था. इस परीक्षा के माध्यम से गुजरात के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में इंजीनियरिंग और फार्मेसी पाठ्यक्रमों में दाखिला दिया जाता है. वर्ष 2017 से इंजीनियरिंग और फार्मेसी कोर्सेज में दाखिले के लिए यह प्रवेश परीक्षा अनिवार्य कर दी गई.
GUJCET 2020 key: गुजरात संयुक्त कॉमन एंट्रेंस टेस्ट आंसर की जारी, ऐसे चेक करें GUJCET आंसर की
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI