गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स रिपीटर परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. कुल 1 लाख 14 हजार 193 प्राइवेट और रेग्यूलर छात्रों ने रिपीटर एग्जाम दिया था. परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपना GSEB HSSC परिणाम 2021 आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर चेक कर सकते हैं. परिणाम उन सभी असंतुष्ट छात्रों के लिए घोषित किया गया है जो जुलाई 2021 में ऑफ़लाइन परीक्षा में शामिल हुए थे.


आधिकारिक नोटिस के अनुसार कुल 31 हजार 785 छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे. बोर्ड ने पास प्रतिशत 27.83 फीसदी हासिल किया है.वहीं छात्र अपने सीट नंबर के जरिए GSEB HSSC परिणाम 2021 चेक कर सकेंगे.


GSEB HSSC परिणाम 2021: गुजरात बोर्ड 12वीं कॉमर्स, आर्ट्स रिपीटर एग्जाम परिणाम कैसे करें चेक



  1. सबसे पहले गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gsebeservice.com पर जाएं.

  2. 'परिणाम' पर क्लिक करें और होमपेज पर उपलब्ध लेटेस्ट रिजल्ट सेक्शन में जाएं.

  3. ऑल्टरनेटिवली यहां डायरेक्ट लिंक GSEB HSSC रिजल्ट 2021 पर क्लिक करें.

  4. सीट नंबर दर्ज करें और 'गो' टैब पर क्लिक करें.

  5. रिपीटर परीक्षा के GSEB HSSC परिणाम 2021 को चेक करें और डाउनलोड करें.

  6. भविष्य के संदर्भ के लिए गुजरात बोर्ड 12वीं आर्ट्स-कॉमर्स परिणाम का प्रिंट लेकर रख लें.


छात्र स्कूलों से ले सकते हैं मार्कशीट की कॉपी


छात्र बाद में अपने संबंधित स्कूलों से अपनी मार्कशीट की फिजिकल कॉपी ले सकते हैं. बता दें कि इस साल राज्य में कोविड 19 महामारी के कारण बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी और परिणाम आंतरिक मूल्यांकन नीति के आधार पर घोषित किए गए थे. जिन छात्रों के मार्क्स कम थे, उन्हें रिपीटर एग्जाम में बैठने का मौका दिया गया था. इससे पहले, 16 अगस्त, 2021 को एचएससी विज्ञान रिपीटर परीक्षा कापरिणाम भी घोषित किया गया था.


ये भी पढ़ें


TS LAWCET 2021: आज से तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट शुरू, ये है एग्जाम डे की गाइडलाइन्स  


NEET 2021 Tips : मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को कैसे करें अटेम्प्ट, NTA ने शेयर किए Tips


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI