GSEB HSC के 76.29% स्टूडेंट्स हुए पास, गुजरात बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए ये रहा डायरेक्ट लिंक
गुजरात बोर्ड ने कक्षा 12वीं के आर्ट्स कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षार्थी बोर्ड कि ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
GSEB HSC Result Announced 2020: गुजरात सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडी एजुकेशन बोर्ड Gujarat Secondary and Higher (Secondary Education Board) ने 12वीं कक्षा के आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के परिणाम जारी कर दिए हैं. यह रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर पर उपलब्ध है. इस परीक्षा में 76.29% स्टूडेंट्स पास हुए. गुजरात बोर्ड की HSC (आर्ट्स कॉमर्स रिजल्ट) रिजल्ट में 4000 स्टूडेंट्स ने 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं. गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामान्य वर्ग का रिजल्ट साइंस वर्ग के रिजल्ट से बेहतर रहा. सिंस स्ट्रीम में कुल 71.34 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे.
इस वर्ष की परीक्षा में पिछली वर्ष की तरह लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में बेहतर रहा. गुजरात बोर्ड की 12वीं सामय वर्ग की परीक्षा में कुल 82.20 परसेंट लडकियां पास हुई थी. जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 70. 97 प्रतिशत है.
गुजरात बोर्ड एचएससी रिजल्ट के जारी होने के साथ करीब 5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार भी ख़त्म हो गया. जो परीक्षार्थी कक्षा 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब एचएससी के नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल साईट से चेक कर सकते हैं.
गुजरात बोर्ड ने इसके पहले एचएससी (कक्षा 12वीं) विज्ञान वर्ग और कक्षा 10वीं का परिणाम एक साथ भी घोषित किया था. कक्षा 10वीं की परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 60.64 था. वहीं गुजरात बोर्ड के 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 71.34 प्रतिशत रहा.
गुजरात बोर्ड 12वीं कक्षा के जनरल स्ट्रीम (आर्ट स्ट्रीम, कॉमर्स स्ट्रीम, वोकेशनल स्ट्रीम) की परीक्षा में 5,27,140 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. एचएससी की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू हुई थी. कला वर्ग की परीक्षा 5 से शुरू होकर 21 मार्च को समाप्त हुई तो वहीँ कॉमर्स वर्ग की परीक्षा 13 मार्च से शुरू होकर 21 मार्च को और विज्ञान वर्ग की परीक्षा 16 मार्च को ख़त्म हुई.
वर्ष 2019 में गुजरात बोर्ड की एसएससी परीक्षा में करीब 8.2 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें कुल 66.97 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे. जीएसईबी एसएससी परीक्षा 2019 में 12वीं की परीक्षा में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर था. जहाँ एसएससी की सामान्य स्ट्रीम में कुल 72.64% लड़कियां पास हुई थीं वहीँ लड़कों का पास प्रतिशत 62.83% रहा.
जीएसईबी एचएससी परीक्षा (गुजरात बोर्ड 12वीं) जनरल स्ट्रीम (आर्ट्स, कॉमर्स व वोकेश्नल) में 73.27% प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे जबकि गुजरात बोर्ड एचएससी साइंस स्ट्रीम का पासिंग प्रतिशत मात्र 71.9% प्रतिशत था. सामान्य स्ट्रीम के परीक्षार्थियों का पासिंग प्रतिशत साइंस स्ट्रीम के पासिंग प्रतिशत से बेहतर रहा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI