Gujarat Board HSC Science Result 2020 Declared: गुजरात के एचएससी कक्षा के साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंट्स का इंतजार अंततः समाप्त हो गया है. जीएसईबी ने क्लास 12 के साइंस स्टूडेंट्स का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया है. गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने गुजरात क्लास 12 साइंस रिजल्ट 2020 आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किये हैं. रिजल्ट देखने के लिये स्टूडेंट्स जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं, जिसका पता है www.gseb.org. रिजल्ट देखने के लिये उन्हें अपना रोल नंबर और बाकी पूछे गये सभी डिटेल्स डालने होंगे. हर साल की तरह इस साल भी परिणाम ऑनलाइन ही जारी किये गये हैं.
मूल्यांकन कार्य में हुई थी देरी –
लॉकडाउन के असर से गुजरात बोर्ड भी अछूता नहीं रहा था. यहां कॉपियों के मूल्यांकन का कार्य लॉकडाउन की वजह से बीच में ही रोक देना पड़ा था जो अप्रैल माह के मध्य में दोबारा शुरू हो पाया था. उसी समय स्टेट बोर्ड ने कहा था कि वे कक्षा दसवीं और बारहवीं का परिणाम मई महीने के आखिर में घोषित करने की कोशिश करेंगे. इस साल करीब 16 लाख स्टूडेंट्स ने गुजरात बोर्ड परीक्षाएं दी हैं, जिसमें से 6 लाख क्लास 12 के बोर्ड स्टूडेंट्स थे. गुजरात बोर्ड के क्लास 12 के साइंस स्ट्रीम के पेपर मार्च में कराये गये थे. ये परीक्षाएं आरंभ हुई थी 05 मार्च 2020 को और अंतिम परीक्षा संपन्न हुई थी 21 मार्च 2020 के दिन. यानी लॉकडाउन घोषित होने के मात्र एक दिन पहले. तभी से स्टूडेंट्स को परीक्षा परिणामों का बेसब्री से इंतजार था.
मार्कशीट मिलेंगी लॉकडाउन के बाद –
परिणाम आ जाने के बाद अगला स्टेप मार्कशीट पाने का होता है पर देश के वर्तमान हालात देखते हुये अभी मार्कशीट डिस्ट्रीब्यूशन का कार्य नहीं होगा. स्टूडेंट ऑनलाइन परिणाम देख सकते हैं लेकिन मार्कशीट लॉकडाउन हटने और हालात सामान्य होने के बाद ही उपलब्ध हो पायेगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI