GSEB Repeater Result 2021: गुजरात बोर्ड ने जारी किया 10वीं रिपीटर्स एग्जाम 2021 का परिणाम, यहां करें चेक
GSEB Repeater Result 2021: GESB SSC रिपीटर्स जुलाई 2021 परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिया गया है. छात्र आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
गुजरात एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (GESB) ने SSC रिपीटर्स रिजल्ट 2021 आज जारी कर दिया. जो छात्र GESB SSC रिपीटर्स जुलाई 2021 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. परिणाम चेक करने के लिए छात्रों उनके सीट नंबर जैसे क्रेडेंशियल्स दर्ज करे होंगे जो कि उनके एडमिट कार्ड पर मेंशन है.
GSEB कक्षा 10 रिपीटर्स परीक्षा परिणाम 2021 कैसे करें चेक
- जो छात्र GSEB SSC रिपीटर्स परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले GSEB की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
- होमपेज पर, उपलब्ध गुजरात बोर्ड कक्षा 10 रिपीटर्स परीक्षा परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें.
- एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी.
- लॉगिन क्रेडेंशियल भरें और नीचे सबमिट टैब पर क्लिक कर दें.
- GSEB SSC रिपीटर्स परिणाम 2021 स्क्रीन पर आ जाएगा.
- रिजल्ट चेक करें और सेव करें.
- एक स्क्रीनशॉट लें और भविष्य के उपयोग के लिए GSEB परिणाम 2021 का प्रिंट आउट लेकर रख लें.
कुल 10.04 प्रतिशत छात्रों ने सर्टिफिकेट के लिए किया क्वालिफाई
GSEB SSC रिपीटर्स परीक्षा 2021 के लिए उपस्थित हुए 2 लाख 98 हजार 817 उम्मीदवारों में से केवल 30012 या 10.04% उम्मीदवारों ने सर्टिफिकेट के लिए क्वालिफाई किया है. एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है. लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 12.75% दर्ज किया गया है जबकि लड़कों ने 8.77% पास प्रतिशत दर्ज किया है.
इससे पहले GSEB ने 12वीं आर्ट्स और कॉमर्स रिपीटर्स एग्जाम 2021 का परिणाम जारी किया था और बोर्ड ने कुल 27.83% पास प्रतिशत दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI