GSEB 12th Result: गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन कल 2 मई को साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए एचएससी (कक्षा 12) बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने जा रहा है. नतीजे जारी होने के बाद छात्र उसे आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर देख सकते हैं. विद्यार्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं.
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार ये परिणाम सुबह 9 बजे घोषित किए जाएंगे. जीएसईबी एचएससी परिणाम और जीयूजेसीईटी परिणाम की जांच करने के लिए छात्र एडमिट कार्ड में दी गई डिटेल्स का इस्तेमाल करें. इसके अलावा छात्र रिजल्ट को व्हाट्सएप पर भी देख पाएंगे. व्हाट्सएप पर जीएसईबी रिजल्ट पाने के लिए छात्र अपना सीट नंबर 6357300971 पर भेज सकते हैं.
GSEB 12th Result: कब हुई थी परीक्षा
बोर्ड के अनुसार मार्कशीट, सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेजों की फिजिकल कॉपी बाद में स्कूलों को भेजी जाएगी. इस साल बोर्ड ने 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा का आयोजन 14 मार्च 2023 से लेकर 29 मार्च 2023 तक कराया था. बोर्ड की ओर से अन्य स्ट्रीम व 10वीं क्लास का रिजल्ट भी बेहद जल्द जारी कर दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए छात्र अधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. साथ ही सभी बोर्ड की लेटेस्ट अपडेट के लिए विद्यार्थी ABP Live से जुड़े रहें.
GSEB 12th Result: कैसे चेक कर पाएंगे रिजल्ट
- स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक साइट Gseb.org पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद छात्र होम पेज पर एचएससी और जीयूजेसीईटी परिणाम देखने के लिए लिंक खोलें.
- स्टेप 3: फिर छात्र अपना सीट नंबर दर्ज करें और लॉगिन करें.
- स्टेप 4: अब छात्र अपना रिजल्ट चेक करें.
- स्टेप 5: इसके बाद छात्र रिजल्ट पेज को डाउनलोड करें.
- स्टेप 6: अंत में छात्र रिजल्ट पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI