GSEB HSC 12th Science Result 2022: गुजरात बोर्ड (GSEB)द्वारा आयोजित 12वीं साइंस स्ट्रीम की परीक्षाओं में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म हो गया है. बोर्ड ने 12वीं क्लास के नतीजे आधिकारिक साइट पर जारी कर दिए हैं.छात्र-छात्राएं अपने नतीजे बोर्ड की आधिकारिक साइट gseb.org पर जाकर चेक कर सकते हैं.
गुजरात बोर्ड परीक्षा 2022 (Gujarat Board Exam 2022) का आयोजन मार्च और अप्रैल 2022 में किया गया था. गुजरात बोर्ड ने 12वीं क्लास की परीक्षाओं का आयोजन 28 मार्च 2022 से लेकर 08 अप्रैल 2022 के मध्य किया था. छात्र-छात्राएं फिलहाल अपनी प्रोविजनल मार्कशीट gseb.org से डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि बोर्ड द्वारा आधिकारिक मार्कशीट 10 दिनों के बाद जारी की जाएगी. गुजरात बिहार और मध्य प्रदेश के बाद नतीजे घोषित करने वाला तीसरा राज्य बन गया है. 2021 में 100 प्रतिशत छात्र परीक्षा में पास हुए थे. जबकि, इस वर्ष परीक्षा देने वाले 72.02% छात्रों ने इसे पास किया है.
ऐसे चेक करें रिजल्ट (GSEB HSC 12th Science Result 2022)
- चरण 1- छात्र-छात्राएं सबसे पहले गुजरात बोर्ड की आधिकारिक साइट (Official Site) gseb.org पर जाएं.
- चरण 2- इसके बाद होम पेज पर नजर आ रहे ‘GSEB Gujarat HSC Result 2022’ के लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3- अब यहां मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भर दें.
- चरण 4- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- चरण 5- अब छात्र का रिजल्ट उसकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.
- चरण 6- अंत में छात्र इस रिजल्ट की कॉपी को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकलवा लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI