Gujarat Police एसआई भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट
Gujarat Police Sub Inspector: अंतिम मेरिट लिस्ट में 1382 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं, जिन्होंने गुजरात पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा 2022 पास की है.
![Gujarat Police एसआई भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट Gujarat Police Sub Inspector Merit List Released check full details Gujarat Police एसआई भर्ती की मेरिट लिस्ट जारी, यहां देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/27/4814424826a1d12de22a3377fd391a001666843133958552_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Gujarat Police Sub Inspector Merit List: गुजरात पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर की भर्ती को लेकर एक अच्छी खबर है. विभाग ने 1382 पुलिस सब इंस्पेक्टर पद की भर्ती के लिए अंतिम मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इस बात की जानकारी आईपीएस विकास सहाय ने एक ट्वीट के जरिए दी. भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट police.gujarat.gov.in पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं.
गुजरात सरकार की ओर से पुलिस सब इंस्पेक्टर की फाइनल मेरिट लिस्ट में 1382 उम्मीदवारों के नाम हैं. इसमें से 180 ऐसे लोग हैं जिनके सर्टिफिकेट की अभी तक जांच नहीं हुई है. ऐसे में इन लोगों को बाद में नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. शेष 1200 से अधिक अभ्यर्थियों को 29 अक्टूबर को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. बता दें कि गुजरात में चुनाव की तारीख नजदीक है और गुजरात में बेरोजगारी एक बड़ा चुनावी मुद्दा बना हुआ है. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने भी 10 लाख लोगों को रोजगार देने का ऐलान किया है.
गुजरात पुलिस की चयन प्रक्रिया
इसके पहले गुजरात पुलिस विभाग में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को इन परीक्षाओं को पास करना पड़ा था.
- शारीरिक मानक टेस्ट (पीएसटी)
- लिखित परीक्षा
- धैर्य की परीक्षा (Endurance Test)
- शारीरिक मापन परीक्षा (पीएमटी
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी)
- चिकित्सीय परीक्षा
- दस्तावेज वेरिफिकेशन
- इंटरव्यू
शारीरिक दक्षता टेस्ट
- महिला 1,600 मीटर दौड़ - 09:30 मिनट
- पुरुष 5,000 मीटर दौड़ - 25 मिनट
- भूतपूर्व सैनिक 2,400 मीटर दौड़ - 12:30 मिनट
लिखित परीक्षा
इस परीक्षा में सामान्य जागरूकता, करंट अफेयर्स आदि के बारे में 100 सवाल पूछे गए थे. इस परीक्षा के बाद एक मेरिट सूची तैयार की गई और लिखित परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट कराया गया, जिसके बाद फाइनल मेरिट लगाई गई है.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)