Gujarat SET Result 2020: महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा ने गुजरात स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट के नतीजे और आंसर की घोषित कर दी है. GSET रिजल्ट और आंसर की यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. जिन अभ्यर्थियों ने गुजरात एसईटी की परीक्षा दी थी. वे अब अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं.
Gujarat SET Result चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें.
परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि महाराजा सायाजीराव यूनिवर्सिटी ने गुजरात सेट का परीक्षा परिणाम और फाइनल उत्तर कुंजी दोनों एक साथ जारी किया है. ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से परीक्षार्थी गुजरात सेट के नतीजे और फाइनल आंसर की दोनों चेक कर सकते हैं.
आपको बताते चलें कि गुजरात स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट की लिखित परीक्षा 19 दिसंबर को गुजरात स्टेट के विभिन्न जिलों में बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की गई थी. और इसकी प्रोविजिनल आंसर की अगले दिन अर्थात 30 दिसंबर 2019 को जारी किया गया था. प्रोविजिनल आंसर की पर आपत्ति 30 दिसंबर 2019 से 15 जनवरी 2020 तक यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से दर्ज कराई गई.
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन और आवेदन शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 4 नवंबर 2019 को शुरू हुई थी. ऑनलाइन अप्लाई करने और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2019 थी.
विदित हो कि गुजरात स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट में उत्तीर्ण परीक्षार्थी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर नियुक्त होने के पात्र होंगें. इस परीक्षा में दो पेपर होते है. दोनों पेपर में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के होंगें. सेकेंड पेपर में कुल 23 विषय होते हैं परीक्षार्थियों को इनमे से किसी एक विषय की परीक्षा देनी होती है.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI