GUJCET 2022: परीक्षार्थियों का इंतजार होगा खत्म! जल्द घोषित किया जाएगा गुजरात सीईटी परीक्षा का रिजल्ट, ऐसे कर पाएंगे चेक
GUJCET: GUJCET 2022 के परिणाम gujcet.gseb.org और gsebservice.com पर जल्द घोषित कर दिया जाएगा.
GUJCET 2022 Result: GUJCET 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है. गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) द्वारा जल्द ही GUJCET 2022 के नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी. उम्मीदवार इस परीक्षा के परिणाम बोर्ड की आधिकारिक साइट gujcet.gseb.org और gsebservice.com पर जाकर देख सकेंगे.
नतीजे जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर चेक कर सकेंगे. बोर्ड द्वारा बीते दिनों GUJCET 2022 की प्रोविजनल उत्तर कुंजी आधिकारिक साइट gsebeservice.com पर जारी की गई थीं. गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट राज्य भर के संस्थानों में स्नातक स्तर के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एक राज्य स्तरीय परीक्षा है. इस परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल 2022 को किया गया था. GSHSEB द्वारा जारी की गई आंसर की प्रोविजनल हैं. जिसका मतलब ये है कि उम्मीदवारों को यदि किसी सवाल के जवाब में गलती दिख रही है, तो वह आपत्ति उठा सकता है. बोर्ड उम्मीदवारों द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार करेगा. फाइनल उत्तर कुंजी जारी होने के बाद जल्द ही परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे.
SSC MTS & Havaldar Exam 2021: एसएससी एमटीएस 2021 करेक्शन विंडो कल होगी बंद
इस प्रकार चेक कर सकेंगे GUJCET 2022 का रिजल्ट
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार जीएसएचएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org और gsebservice.com पर जाएं.
- चरण 2: इसके बाद होम पेज पर गुजरात सीईटी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- चरण 3: अब उम्मीदवार आवश्यक विवरण के साथ लॉगिन करें.
- चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार परिणाम देखें.
- चरण 5: अंत में उम्मीदवार उस पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.
NTPC Jobs 2022: एनटीपीसी में निकली एग्जीक्यूटिव के पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI