Gujrat 10th Class Result 2021: GSEB कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, जानें कैसे और कहां करें परिणाम चेक
Gujrat 10th Class Result 2021: गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने 10वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है. छात्र ऑफिशियल वेबसाइट www.gseb.org पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं.
गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GSEB) ने कक्षा 10वीं या GSEB SSC परिणाम 2021 जारी कर दिया है. गुजरात बोर्ड परिणाम 2021 ऑफिशियल वेबसाइट www.gseb.org पर ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है. गुजरात बोर्ड 10वीं परिणाम 2021 चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को स्कूल इंडेक्स नंबर या रोल नंबर दर्ज करना होगा.
10वीं कक्षा का पासिंग प्रतिशत 100 प्रतिशत रहा है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार गुजरात 10वीं बोर्ड क्लास का पासिंग प्रतिशत 100 प्रतिशत है. बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी. आंतरिक मूल्यांकन और स्कूल स्तर की परीक्षाओं के आधार पर SSC परिणाम 2021 घोषित किए गए हैं.
10वीं कक्षा में कुल 8,57,204 छात्र पास हुए
गौरतलब है कि इस साल 10वीं कक्षा में कुल 8,57,204 छात्र पास हुए हैं, जिनमें से 17,186 ने ए1 ग्रेड हासिल किया है.वहीं बोर्ड ने कहा कि ए2 ग्रेड पाने वाले छात्रों की संख्या 57,362 है.
GSEB SSC रिजल्ट 2021 कैसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.gseb.org पर जाएं
अब ‘SSC Result 2021’ लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें
गुजरात एसएससी (SSC) परिणाम 2021 स्क्रीन पर दिखाई देगा
परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट भी लेकर रख लें.
परिणाम से असंतुष्ट छात्र परीक्षा दे पाएंगे
जो छात्र अपने परिणामों से संतुष्ट नहीं हैं वे हालात अनुकूल होने पर पेन और पेपर टेस्ट दे सकते हैं. गौरतलब है कि सीबीएसई की कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा को रद्द करने के केंद्र सरकार के फैसले के तुरंत बाद गुजरात सरकार ने कहा था कि वह बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के अपने फैसले पर फिर से विचार करेगी.
ये भी पढ़ें
IAS Success Story: आर्थिक तंगी के बीच हुई पढ़ाई, फिर इस तरह शुभम गुप्ता ने तय किया यूपीएससी का सफर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI