HBSE 10th Result 2022: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. हरियाणा बोर्ड 10वीं में इस बार 73.18 फीसदी छात्र पास हुए,. भिवानी के ईशरलाल स्कूल की छात्रा अमीषा ने 499 अंक हासिल कर पूरे हरियाणा में टॉप किया. प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट सरकारी स्कूलों से अच्छा रहा. भिवानी कार्यालय मे 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने रिजल्ट जारी किया. स्टूडेंट्स वेबसाइट bseh.org.in पर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. सोनीपत जिले का रिजल्ट सबसे अच्छा और पंचकूला का रहा.


छात्राओं ने मारी बाजी
भिवानी बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह और बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में 76.26 प्रतिशत कामयाब छात्राओं की तुलना में 70.56 प्रतिशत ही छात्र सफलता रहें. छात्राओं ने छात्रों से 5.70 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशत दर्ज कर बढ़त हासिल की है. 


यहां देखें टॉपर लिस्ट 
प्रथम स्थान पर अशिमा, ईशरवाल पब्लिक स्कूल, ईशरवाल, भिवानी ने 499 अंक अर्जित की है. सुनैना, प्रज्ञा सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, रीना, भांडवा, चरखी दादरी, खुशी, गीता विद्या मन्दिर हाई स्कूल, उचाना मण्डी, जीन्द व मंजु, सैनिक पब्लिक हाई स्कूल, सिशमोर, कैथल इन तीनों विद्यार्थियों ने 497 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान हासिल किया है. वहीं तृतीय स्थान सुहानी, लखी राम मैमोरियल पब्लिक हाई स्कूल, हलालपुर, सोनीपत, डीसीएम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, बिठमडा, हिसार, लवकुश, बाबा उद्दल देव पब्लिक स्कूल, मदनहेड़ी, हिसार, हिमाशी, कैप्टन आर सी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, शिव नगर, हिसार व हिमानी, केशव शिक्षा निकेतन सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, मंढाना, भिवानी ने 496 अंक प्राप्त किए हैं. 


शाम 5 बजे देखें रिजल्ट 
डॉ. सिंह ने बताया कि परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम आज शाम 5:00 बजे बोर्ड की वेबसाईट www.bseh.org.in पर देख सकते हैं. अध्यक्ष ने बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक) परीक्षा में 3,26,487 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 2,38,932 उत्तीर्ण हुए एवं 19,679 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आयी हैं. इस परीक्षा में 1,76,168 छात्र बैठे थे, जिनमें 1,24,303 पास हुए तथा 1,50,319 प्रविष्ठ छात्राओं में से 1,14,629 पास हुई. 


प्राइवेट स्कूल की पास प्रतिशत रहा ज्यादा अच्छा 
डॉ. सिंह ने आगे बताया कि इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 63.54 रही तथा प्राईवेट विद्यालयों की पास प्रतिशत 88.21 रही है. इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशत 74.06 रही है, जबकि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशत 71.35 रही है। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी परीक्षा के स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 92.96 प्रतिशत रहा है. इस परीक्षा में 1,903 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए जिनमें से 1,769 पास हुए.


ऐसे चेक करें रिजल्ट
बोर्ड सचिव श्री कृष्ण कुमार ने बताया कि यह परिणाम 17 जून, 2022 सायं 5:00 बजे से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाईट पर जाकर अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड द्वारा लॉगिन करते हुए डाऊनलोड भी किया जा सकेगा. 


यह भी पढ़ें:
UP Board Results 2022: जल्द घोषित होगी यूपी बोर्ड के नतीजे जारी होने की तारीख और समय, ताजा अपडेट है बस एक क्लिक दूर 


Board Results 2022: इन राज्यों में अभी घोषित नहीं हुए बोर्ड के नतीजे, जानिए कब तक हो सकता है इन स्टेट्स का रिजल्ट जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI