Haryana Board 10th Result 2020: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) ने हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजे मई के अंतिम सप्ताह यानी इसी सप्ताह में जारी करने का फैसला लिया है. यह जानकारी हरियाणा बोर्ड (HBSE) के सचिव राजीव प्रसाद द्वारा 20 मई को ही दी गई थी. उन्होंने कहा था कि हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट मई के आखिरी सप्ताह में किसी भी समय जारी किया जाएगा. इस लिए यह उम्मीद की जा रही है कि अगले दो से तीन दिनों में हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है.


हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020


हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा के लाखों स्टूडेंट्स जो रिजल्ट का इंतजार कर रहें हैं. उनका इंतजार इस सप्ताह अर्थात मई के अंत तक खत्म हो जाएगा. हालांकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट जारी करने की तिथि और समय के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है. परन्तु हरियाणा बोर्ड 10वीं के नतीजे 2 -3 दिनों में किसी भी समय घोषित किया जा सकता है. हरियाणा बोर्ड के 10वीं कक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पिछले महीने में ही पूरा कर लिया गया था. अब रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके पूरा होते ही हरियाणा बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए जायेंगें.


हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट: शिक्षकों के घर पर हुआ मूल्यांकन कार्य


कोरोना वायरस कोविड-19 और लॉकडाउन के कारण देश के सभी शैक्षिक बोर्डों के कार्य स्थगित कर देने पड़े थे. ऐसे में हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा कराकर बहुत बड़ा काम किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की उत्तर पुस्तिकाओं को शिक्षकों के घर भेजकर मूल्यांकन कार्य करवाया था. इस कार्य में सैकड़ों शिक्षक लगे थे. हरियाणा बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन अप्रैल माह के अंत तक पूरा हो गया था.


हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम: स्टूडेंट्स की संख्या


वर्ष 2019–20 में हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 7.41 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.  हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in या results.bseh.org.inपर जारी किया जायेगा. सभी स्टूडेंट्स यहाँ से अपने रिजल्ट चेक कर पायेंगें.


हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट : एक विश्लेषण 


बतादें कि वर्ष 2019 में हरियाणा बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी थी. इस वर्ष हरियाणा बोर्ड 10वीं में 57.39% स्टूडेंट्स पास हुए थे जिसमें लडकियों का उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 62.17 और लड़कों का प्रतिशत 53.43 रहा. इस वर्ष चार स्टूडेंट्स समान अंक पाकर संयुक्त रूप से टॉपर्स घोषित हुए हैं.


हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2019 के ये हैं टॉपर्स


वर्ष 2019 में हरियाणा बोर्ड 10वीं परीक्षा में चार स्टूडेंट्स ने प्रथम स्थान लेकर टॉप किया था. इन चारों को एक समान अंक 500 में से 497 अंक मिले थे. झज्जर के हिमांशु, जींद की शालिनी, पानीपत की संजू और कैथल की ईशा को ज्वॉइंट टॉपर घोषित किया गया था. इस बार दूसरे स्थान पर भी चार स्टूडेंट्स थे जिन्होंने 500 में से 496 अंक हासिल किए थे.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI