(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
HBSE Haryana Board 12th Result 2024: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ घोषित, 85.31 फीसदी विद्यार्थी हुए सफल
हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 के नतीजे आज घोषित हो गए हैं.रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किए गए हैं.इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक किया गया था.
Haryana Board 12th Result 2024: हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा 2024 के नतीजे आज घोषित हो गए हैं. छात्र अपने रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किए गए हैं. छात्र परिणााम को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने स्कोरकार्ड के साथ चेक कर सकते हैं. बता दें इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक किया गया था. एग्जाम राज्य भर में निर्धारित केंद्रों पर आयोजित किया गया था.
इस साल ग्रामीण क्षेत्रों से 86.17% और शहरी क्षेत्रों से 83.53% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. सरकारी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत- 83.35% है और निजी स्कूलों का उत्तीर्ण प्रतिशत - 88.12% है. लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 82.52% है वहीं लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 88.14% है. इस साल सीनियर सेकेंडरी नियमित परीक्षा में 213504 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 182136 उत्तीर्ण हुए और 6169 अभ्यर्थी असफल रहे.
इतने छात्र ने दिया था रेगुलर एग्जाम
इस साल रेगुलर छात्रों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 85.31% है. स्वयंपाठी 65.32 प्रतिशत थे. ओपन स्कूल फ्रेश कैटेगरी का परिणाम 35.83 प्रतिशत और री-अपीयर का 48.71 प्रतिशत रहा.
इतने छात्रों ने दी थी परीक्षाएं
हरियाणा बोर्ड 12वीं के परिणाम को आज बोर्ड द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया है. हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक आयोजित हुई थीं. इन परीक्षाओं के लिए, राज्य भर में कुल 1484 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षाएं दी गई थीं. 2,21,000 से अधिक उम्मीदवारों ने कक्षा 12वीं के लिए परीक्षा दी थी. कक्षा 12वीं के उत्तर पत्रों का मूल्यांकन शनिवार को ही पूरा हो गया था.
कहां करें चेक
छात्र bseh.org.in की वेबसाइट पर जा कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं टॉपर सूची 2023
रैंक 1- नैंसी (498 अंक)
रैंक 2- जसमीत कौर (497अंक)
रैंक 3- कन्नुज, मानसी सैनी, प्रिया (496 अंक)
हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं टॉपर सूची 2022
एचबीएसई 12वीं साइंस टॉपर- पायल (494 अंक)
एचबीएसई 12वीं कॉमर्स टॉपर- मुस्कान और साक्षी (496 अंक)
एचबीएसई 12वीं आर्ट्स टॉपर- काजल (498 अंक)
हरियाणा बोर्ड कक्षा 12वीं टॉपर सूची 2021
वर्ष 2021 में, लगभग 2.27 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था. लेकिन, कोविड के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी. हालांकि, कक्षा 12 के परिणाम को कक्षा 10 के अंक, कक्षा 11 के अंक और कक्षा 12 के यूनिट टेस्ट, मध्यावधि और प्री-बोर्ड अंकों के आधार पर तैयार किया गया था.
ये भी पढ़ें : Telangana SSC 10th Results 2024: तेलंगाना बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, यहां करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI