BSEH 10th Result date conform 2020: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 8 जून 2020 को जारी करेगा. यह जानकारी बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बुधवार को दी. यह रिजल्ट BSEH की ऑफिशियल वेबसाइट पर 8 जून को अपलोड किया जायेगा. जो परीक्षार्थी हरियाणा बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. वे अपने रिजल्ट को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं.


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि 10वीं का रिजल्ट पहले हो चुके चार पेपरों के आधार पर जारी किया जायेगा. तथा पांचवें विषय में औसत अंक दिए जायेंगें. जो परीक्षार्थी 11वीं कक्षा में साइंस (मेडिकल/नॉन मेडिकल) स्ट्रीम लेना चाहेगा उन्हें बाद में साइंस पेपर की परीक्षा में बैठना होगा.


आपको बतादें कि इससे पहले बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा था कि हरियाणा बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में किसी भी समय घोषित किया जायेगा. संभवतः रिजल्ट की तैयारी पूरी न होने के कारण इसे मई में नहीं घोषित किया जा सका था.


हरियाणा बोर्ड 12वीं परीक्षा की डेटशीट  


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि 12वीं कक्षा की शेष परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएँगी. इसके पहले बोर्ड ने कहा था कि परीक्षा शुरू होने के 10  दिन पहले ही विद्यार्थियों को सूचित किया जायेगा. संभवतः इसी के आलोक में बोर्ड ने कल 12वीं कक्षा के शेष परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी. हरियाणा बोर्ड 12वीं कक्षा का परीक्षा शेड्यूल बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड कर दिया जायेगा.


हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा परीक्षा 2020  


हरियाणा बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा 4 मार्च से 27 मार्च के बीच होनी थी. परन्तु कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण इन परीक्षाओं को बीच में स्थगित करना पड़ा था. जिससे 10वीं कक्षा का साइंस का पेपर रह गया था. बाद हरियाणा सरकार ने इस पेपर की परीक्षा न कराने और साइंस पेपर का अंक इंटरनल असेस्मेंट के आधार पर दिए जाने का फैसला किया.


हरियाणा बोर्ड 10th रिजल्ट, 2019 पर एक नजर  


वर्ष 2019 में हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 17 मई 2019 को जारी किया गया था. हिमांशु, शालिनी और ईशा ने 99.4 प्रतिशत अंक लेकर हरियाणा बोर्ड 10 वीं परीक्षा को टॉप किया था. इस तीनों टॉपर्स को 500/497 अंक मिले थे. वर्ष 2019 में इस परीक्षा में 385277 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इनमें 212131छात्र और 173096 छात्राएं शामिल हुई थी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI