HBSE 12th results 2020 Latest Update: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच) 12वीं कक्षा के करीब सवा दो लाख से अधिक छात्रों के नतीजे बस कुछ ही समय में डिक्लेयर करने जा रहा है. नतीजे डिक्लेयर करने की करीब सभी तैयारियां भी कर ली गई हैं. 12वीं कक्षा के नतीजे बीएसईएच केवल अपने ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर डिक्लेयर करेगा. नतीजे डिक्लेयर्ड होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट bseh.org.in पर लॉग इन कर देख सकते हैं. इस बार छात्र ‘Board of school education Hariyana’ ऐप से भी गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड कर अपने स्कोर चेक कर सकते हैं.   


मार्च 2020 में शुरू हुई थी 12वीं की परीक्षा- हरियाणा बोर्ड की 2020 की कक्षा-12 की यह परीक्षा 4 मार्च 2020 से शुरु हुई थी. लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण यह परीक्षा हरियाणा बोर्ड ने रोक दिया था. हरियाणा बोर्ड ने दोबारा यह परीक्षा 1 जुलाई 2020 से 15 जुलाई 2020 के बीच आयोजित कराना चाहता था लेकिन कोरोना के कारण यह संभव नहीं हो पाया और लास्ट में बाकी बचे विषयों की परीक्षाएं उसे रद्द करनी पड़ी.


औसत अंकों के आधार पर तैयार किया गया 12वीं का रिजल्ट- हरियाणा बोर्ड ने  12वीं के बाकी बचे पेपर को रद्द करने के बाद यह फैसला किया कि रद्द किये गए पेपर में अंक, हो चुके पेपर के अंकों के औसत के आधार पर प्रदान कर रिजल्ट तैयार किया जाएगा.


बीएसईएच 2019 की 12वीं के नतीजे- हरियाणा बोर्ड के घोषित किए गए 2019 के नतीजों में कुल 74.48 फ़ीसदी छात्र 12वीं कक्षा में सफल हुए थे. इन सफल हुए कुल छात्रों में से 82.5 फ़ीसदी लड़कियों ने सफलता हासिल किया था जबकि लड़कों की सफलता 68.01 फ़ीसदी थी. 2019 के रिजल्ट में ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों का दबदबा रहा. क्योंकि इस साल के रिजल्ट में ग्रामीण इलाके के 76 फ़ीसदी छात्र परीक्षा में सफल हुए थे जबकि वहीं शहरी इलाके में 72 फ़ीसदी छात्र इस परीक्षा में सफल घोषित किए गए थे. पिछले साल के जारी हुए नतीजों में साइंस स्ट्रीम में दीपक ने 500 में से 497 अंक और आर्ट्स स्ट्रीम में शिवकुमार ने 500 में से 494 अंक हासिल कर अपने-अपने स्ट्रीम में टॉप किया था.


ये भी पढ़ें


PSEB 12th Result 2020: पंजाब बोर्ड 12वीं के नतीजे हुए जारी, यहां पर चेक करें PSEB 12वीं रिजल्ट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI