HBSE 10th result 2020: हरियाणा स्कूल बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, ऋषिता ने 500 में से 500 मार्क्स लेकर किया टॉप
हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. ये नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है. सभी स्टूडेंट्स यहां से चेक कर सकते हैं.
HBSE Haryana Board 10th result 2020: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा ने कक्षा 10वीं के नतीजे 10 जुलाई को देर शाम जारी कर दिए गए हैं. इसमें कुल 64.59 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. हरियाणा बोर्ड के 10वीं कक्षा की इस परीक्षा में करीब 3 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इस बार हरियाणा बोर्ड का रिजल्ट पिछले दो सालों की तुलना में बढ़ा है. जहां 2019 में 57.39 फीसदी और 2018 में 51.5 फीसदी बच्चे पास हुए थे. वहीँ 2020 में पास प्रतिशत 64.59 रहा है.
इस प्रकार पिछले दो सालों और इस साल के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत देखा जाय तो यह साफ तौर पर स्पष्ट है कि हरियाणा बोर्ड के 10वीं कक्षा का रिजल्ट हर साल बढ़ रहा है जो कि अच्छा संकेत है.
हरियाणा बोर्ड 10वीं को ऋषिता ने किया टॉप, जानें उन्होंने क्या कहा?
हरियाणा बोर्ड की 10वीं परीक्षा को ऋषिता ने टॉप किया है. इन्हें इस परीक्षा में 500 में से 500 अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर उमा, कल्पना, निकिता मारुति सावंत, स्नेह और अंकिता रही हैं. इन्होंने 99.8 फीसदी अंक हासिल किए हैं.
ऋषिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वो स्कूल से आने के बाद घर पर रोजाना चार से पांच घंटे की पढ़ाई करती थी. उन्होंने ट्यूशन के बारे में बताया कि उन्होंने कभी भी ट्यूशन नहीं लिया. वे पढाई को लेकर कभी भी तनाव में नहीं रहीं. ऋषिता ने बताया कि मेरे दो दोस्त और क्लासमेट की भी दूसरी पॉजिशन आई है. ऋषिता के पैरेंट्स ने उनकी पढ़ाई में बहुत सपोर्ट किया.
ऋषिता अपनी सफला का श्रेय अपने शिक्षकों को देती हुई कहती है कि उनके बिना वह यह मुकाम हासिल नहीं कर सकती थी. सोशल मीडिया के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो पढ़ाई के दौरान इससे दूरी बना ली थी. ऋषिता ने बताया कि वे आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती हैं ताकि वे गांव के लोगों की सेवा कर सकें.
पारिवारिक स्टेटस
ऋषिता के पिता हरियाणा सरकार में असिस्टेंट ऑडिटर जनरल के पद पर हैं. मौजूदा समय में जिंद में पोस्टेड हैं. ऋषिता की मां प्राइमरी शिक्षिका हैं. हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट, 2020 यहाँ करें चेक.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI