HBSE Haryana Board 12th Result 2020: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE 12th Result 2020) के 12वीं क्लास के नतीजे आज 21 जुलाई को जारी किये जायेंगे. बोर्ड 12वीं क्लास के तीनों संकायों आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स की परीक्षाओं के नतीजे एक साथ जारी करेगा. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट रोल नंबर के साथ चेक कर सकेंगे.


हरियाणा बोर्ड के 12वीं कक्षा की परीक्षा 4 मार्च 2020 से शुरू होकर 31 मार्च को खत्म होनी थी, लेकिन लॉकडाउन और कोरोना महामारी के चलते इन परीक्षाओं को 19 मार्च 2020 से स्थगित कर दिया गया. बाद में बोर्ड ने इन छूटी परीक्षाओं को 1 जुलाई से 15 जुलाई के मध्य आयोजित कराने का फैसला लिया, लेकिन बोर्ड ने बाद में कोरोना वायरस कोविड -19 के मद्देनजर इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया.


पिछले साल {2019} में बीएसईएच की 12वीं कक्षा में करीब 2,22,388 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. इसमें कुल 74.48 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. जबकि 2018 में 63.84 फीसदी ही पास हुए थे. यदि पिछले इन दो वर्षों को देखा जाये तो कुल मिलाकर 12वीं के रिजल्ट में वृद्धि हुई थी. अगर यही क्रम जारी रहा तो इस साल भी 12वीं के रिजल्ट में बढ़ोत्तरी होनी चाहिए.


वर्ष 2019 में 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों की तुलना में बेहतर रहा. इस साल कुल 68.01 फीसदी लड़के पास हुए थे तो वहीं 82.48 फीसदी लड़कियां पास हुई.


हरियाणा बोर्ड के 12वीं क्लास में साइंस स्ट्रीम में दीपक को पहला स्थान मिला. इन्हें  497 मार्क्स मिले थे. दीपक रावमावि बवानीखेड़ा , भिवानी के स्टूडेंट्स रहे जबकि दूसरे स्थान पर पलक रहीं जिन्हें 494 अंक मिले. पलक पीजीएसडी वमावि, हिसार की स्टूडेंट्स थी.  आर्ट्स स्ट्रीम  में पहला स्थान शिव कुमार, जीवन ज्योति पब्लिक वमावि, पलवल रहे. इन्हें 494 मार्क्स मिले.


ये भी पढ़ें


Birsa Agricultural University में एडमिशन के लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा-2020 में करें ऑनलाइन अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI