हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, 99.4% अंकों के साथ प्रकाश कुमार ने किया टॉप, यहाँ देखें रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, प्रकाश कुमार ने किया टॉप.
HPBOSE 12th Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एचपीबीओएसई) ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज 18 जून को जारी कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 76.07 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं. यह रिजल्ट पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर रहा है.
कक्षा 12वीं के साइंस स्ट्रीम के प्रकाश कुमार ने 99.4 फीसदी अंक हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया. प्रकाश कुमार कुल्लु साइंस स्कूल ऑफ एजुकेशन धालपुर के छात्र हैं. वहीँ आर्ट्स स्ट्रीम में बड़गांव की रितिका ने पहला स्थान लेकर अपने स्ट्रीम में टॉप किया है. रितिका को 96 प्रतिशत अंक मिले हैं.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. जो परीक्षार्थी 12वीं का रिजल्ट चेक करना चाहते हैं वे सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल साईट को लॉग इन करें उसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद जो नया पेज खुला है उस पर अपना रोल नंबर और अन्य मांगी गई जरुरी सूचना भरकर सबमिट करें. हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जायेगा.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट देखने के लिये यहाँ क्लिक करें
स्टूडेंट्स चाहें तो रिजल्ट की कॉपी का प्रिंटआउट निकाल कर रख सकते हैं. हालांकि यह कॉपी केवल सूचना के लिए ही होगी. अंकपत्र की मूल कॉपी स्टूडेंट्स को उनके विद्यालय से मिलेगी. वे अंक पत्र के लिए संबंधित विद्यालय में संपर्क करें.
विदित हो कि 2019 में हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 12वीं कक्षा में कुल 62.01 फीसदी स्टूडेंट्स और 2018 में 70.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. 2019 के HPBOSE 12th Result में अश्मिता शर्मा ने आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया था, वहीँ साइंस स्ट्रीम में अनिल शर्मा ने और कॉमर्स स्ट्रीम में प्रिटी बिरसांता ने टॉप किया था.
प्रदेश बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2020, 9 जून को हुआ था जारी
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट 9 जून को ही जारी कर चुका है. इस परीक्षा में कुल 68.11 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. कांगड़ा की तनु ने 98.71 फीसदी अंक लेकर हिमाचल प्रदेश बोर्ड की 10वीं परीक्षा को टॉप किया. दूसरे स्थान पर न्यू गुरुकुल पब्लिक स्कूल, गोपाल नगर के छात्र क्षितिज शर्मा रहे. इन्हें इस परीक्षा में 98.56% अंक मिले. तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स रहे. इन तीनों स्टूडेंट्स को एक समान 98.43 प्रतिशत अंक मिले.
ये तीनों स्टूडेंट्स है-
- वंश गुप्ता
- शगुन राणा
- अनिषा शर्मा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI