Himachal Pradesh पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है.
![Himachal Pradesh पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक Himachal Pradesh Police Constable exam result out, click here to check Himachal Pradesh पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/17/3b097e5b422113d9d9bcfc73ed2bed9d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जिन अभ्यर्थियों ने हिमाचल प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल बनने का सपना देखा था और इसके लिए आयोजित परीक्षा में भाग लिया था. उनके लिए बेहद ही शानदार खबर है. दरअसल, हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट hppolice.gov.in पर जाकर परीक्षा के परिणाम को चेक कर सकते हैं. परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद अब मेरिट लिस्ट भी जल्द जारी की जाएगी. मेरिट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम शामिल होंगे, उन्हें डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.
इस दिन हुई परीक्षा
आपको बता दे की कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा का आयोजन 27 मार्च 2022 को हुआ था.
इतने पदों को जाना है भरा
अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा के जरिए जनरल ड्यूटी कांस्टेबल और कांस्टेबल चालक के 1334 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
इतने अभ्यर्थी हुए थे शामिल
इस भर्ती के पदों पर आवेदन के लिए आयोजित की गई परीक्षा में करीब 80 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे और इस परीक्षा का आयोजन 70 से अधिक केंद्रों पर कोरोना से बचाव के सभी दिशा-निर्देश का पालन करते हुए किया गया था. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर नजर बनाएं रखें.
जानिए कैसे उम्मीदवार चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट
- चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट citizenportal.hppolice.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: फिर होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करें.
- चरण 3: अब रोल नंबर की मदद से उम्मीदवार रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.
- चरण 4: रिजल्ट उम्मीदवार की स्क्रीन पर आ जाएगा.
BEL में निकली कई पदों पर वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है आवेदन और कैसे होगा चयन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)