Bihar Board 10th Result 2020 Toppers: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आज दिनांक 26 मई को घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में 80.59% परीक्षार्थी पास हुए हैं. जबकि पिछली बार बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट 80.73 फीसदी था. जो कि इस वर्ष गत वर्ष की तुलना में रिजल्ट बेहतर नहीं रहा.
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट के टॉपर्स कि लिस्ट इस परीक्षा में जनता हाई स्कूल तनौज रोहतास के छात्र हिमांशु राज ने 481 अंक लेकर बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा की परीक्षा को टॉप कर दिया है. दूसरे स्थान पर रहे दुर्गेश कुमार को 480 अंक प्राप्त हुआ है. दुर्गेश कुमार एस.के हाई स्कूल जितवारपुर समस्तीपुर के छात्र हैं. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स को एक समान 478 अंक प्राप्त हुए हैं.  बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2020 के रिजल्ट में इन तीनों स्टूडेंट्स शुभम कुमार, राजवीर और जूली कुमारी को तीसरी रैंक मिली है. बिहार बोर्ड 10 वीं की परीक्षा में इस बार 14 लाख 94 हजार 71 विद्यार्थी सम्मलित हुए थे. इनमें से 7 लाख 29 हजार 213 लडकियां थीं. इस बार कुल 80.59% विद्यार्थी पास हुए हैं. इनमें से 4,03,392 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिवीजन में, 524217 स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन में और 2,75,402 स्टूडेंट्स थर्ड डिवीजन में उत्तीर्ण हुए है.  इस परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों में से कुल 12 लाख 2 हजार, 30 विद्यार्थी पास हुए हैं. बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर्स लिस्ट
छात्र/छात्रा के नाम प्राप्तांक स्कूल के नाम
हिमांशु राज 481 जनता हाई स्कूल तनौज, रोहतास
दुर्गेश कुमार 480 एसके हाई स्कूल जितवारपुर, समस्तीपुर
शुभम कुमार 478 श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञान स्थली आरा, भोजपुर
राजवीर 478 पटेल हाई स्कूल दौड़नगर, औरंगाबाद
जूली कुमारी 478 बालिका हाई स्कूल, अरवल
सन्नू कुमार 477 हाई स्कूल अमारपुर लखीसराय
मुन्ना कुमार 477 अशोक हाई स्कूल दौड़नगर, औरंगाबाद
नवनीत कुमार 477 पटेल हाई स्कूल दौड़नगर, औरंगाबाद
रनजीत कुमार गुप्ता 476 एनएसएस हाई स्कूल निशान नगर बद्दी, रोहतास
अंकित राज 475 हाई स्कूल अररिया
स्तुति मिश्रा 475 हाई स्कूल चैनपुर पारारी, सहरसा
अंशुमान कुमार 475 जगेश्वर हाई स्कूल भूताही, सीतामढ़ी
 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI