CBSE Term 1 Results Expected Today: आज जारी किया जा सकता है सीबीएसई टर्म -1 परीक्षा का परिणाम, ऐसे करें चेक
CBSE: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड टर्म 1 परीक्षा के नतीजे जल्द घोषित कर सकता है. विद्यार्थी रिजल्ट से जुड़ी जानकारी के लिए cbseacademic.nic.in, cbse.gov.in और cbseresults.nic.in देखते रहें.
CBSE Term 1 Result 2022: लाखों विद्यार्थी जिन्होंने सीबीएसई (CBSE) द्वारा आयोजित की गई टर्म की परीक्षा में भाग लिया था, उन्हें इस परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. जानकारी के मुताबिक ये नतीजे (Result) आज घोषित किए जा सकते हैं. जबकि पूर्व में ये उम्मीद की जा रही थी कि परिणाम (CBSE Class 10, 12 Board Exam 2022 Term 1 result) 15 जनवरी को घोषित किए जाएंगे.
आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर परिणाम कभी भी जारी किए जा सकते हैं. रिजल्ट (CBSE board exam 2022 term 1 results) जारी होने के बाद कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र CBSE की वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर अपना स्कोर चेक कर पाएंगे.
जहां एक तरफ सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की टर्म-1 परीक्षा देने वाले छात्रों को सीबीएसई टर्म-1 रिजल्ट का इंतजार है. वहीं, इस इंतजार के साथ विद्यार्थी अब CBSE class 10th, 12th term 2 परीक्षा की तैयारी में भी जुट गए है, जैसा कि इस बार बहुत कम संभावना है कि छात्रों के सीबीएसई टर्म-2 परीक्षा को कैंसिल किया जाए. फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं है कि सीबीएसई टर्म-1 के रिजल्ट कब तक घोषित किए जाएंगे.
CBSE Class 10, 12 Board Exam 2022 Term 1 result इस प्रकार चेक करें
- चरण 1: CBSE आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
- चरण 2: दिये गए लिंक CBSE 10th Term 1 Result 2022 या CBSE 12th Result 2022 पर क्लिक करें.
- चरण 3: नया पेज खुलेगा. यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि व अन्य डिटेल भरें.
- चरण 4: इसके बाद आपकी स्क्रीन पर कक्षा 10वीं या 12वीं का परिणाम आ जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI