​HP Board 12th Supplementary Result 2022: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HP BOSE) ने 2022 सत्र के लिए एचपी बोर्ड की 12वीं क्लास की सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे छात्र आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार को रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा.


बोर्ड (HP Board) के मुताबिक रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक को सक्रिय कर दिया गया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, केवल वे ही अपना रोल नंबर दर्ज कर नतीजे चेक कर सकते हैं और 'सर्च' पर क्लिक करके रिजल्ट देख सकते हैं. एक बार रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाने के बाद उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड करें. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की गई थी जो बोर्ड परीक्षा नियमित परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे और उन्हें किसी कारण परीक्षा में दोबारा शामिल होना पड़ा. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 18 जून 2022 को एचपीबीओएसई 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा की थी.  इस परीक्षा में 93.91 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए थे.


रिजल्ट इस तरह करें चेक



  • स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hbpbose.org पर जाएं

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार अपना रोल नंबर दर्ज करें और सर्च बटन पर क्लिक करें

  • स्टेप 5: फिर उम्मीदवार एचपी बोर्ड की 12वीं क्लास की सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे स्क्रीन पर आ जाएंगे

  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर लें

  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार भविष्य के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट आउट निकाल लें


​​MSME Jobs 2022: एमएसएमई में निकली सीनियर इंजीनियर सहित कई पद पर वैकेंसी, यहां पढ़े डिटेल्स


​CTET 2022: जल्द शुरू हो सकती है CTET 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, यहां पढ़ें डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI