HP Police Result 2022: एचपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम जारी, पेपर लीक होने के कारण दोबारा ली गई थी परीक्षा, यहां चेक करें रिजल्ट
HP Police Constable Result 2022: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. पेपर लीक के बाद 3 जुलाई को दोबारा से लिखित परीक्षा ली गई थी.
HP Police Constable Result 2022: हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. पेपर लीक के बाद 3 जुलाई को दोबारा से लिखित परीक्षा ली गई थी. लिखित परीक्षा में 69405 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसका परिणाम आज घोषित कर दिया गया है.लिखित परीक्षा में कुल 12336 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं. उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों में 9629 पुरूष और 2707 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. अभ्यार्थी अपना परीक्षा का परिणाम citizenportal.hppolice.gov.in पर देख सकते हैं.
इससे पहले हिमाचल में पुलिस कांस्टेबलों के पदों की भर्ती के लिए 27 मार्च 2022 को लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. उस वक़्त परीक्षा में 74,757 उम्मीदवार शामिल हुए. इनमें से 26,346 ने लिखित परीक्षा पास की थी. जबकि 47,365 असफल रहे. 1046 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे. कांस्टेबलों के पदों के लिए कुल 1,87,476 आवेदन प्राप्त हुए थे. हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबलों के 1334 पदों के लिए 27 मार्च को हुई लिखित परीक्षा से पूर्व ही प्रश्नपत्र लीक हो गया था। जिसकी जांच चल रही है.
जानें कैसे चेक करें रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट citizenportal.hppolice.gov.in पर जाएं.
- रिजल्ट सेक्शन में जाएं, जो होमपेज पर ही दिख जाएगा.
- अलग विंडो खुलेगी यहां आप रिजल्ट सेलेक्ट करें.
- अब आप जिला सेलेक्ट करें, जिसके लिए आपने लिखित परीक्षा दी थी.
- रोल नंबर और नाम सर्च करने के लिए Ctrl+F करें.
- अपना स्कोर चेक करें.
- अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें.
इसे भी पढ़ें.
CUET PG 2022: सीयूईटी-पीजी के लिए आवेदन करने की कल हैं अंतिम तारीख, जल्द करें आवेदन
GRSE Jobs 2022: जीआरएसई में 50 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से पहले करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI