HPBOSE Releases HP TET Result 2024: हिमाचल प्रदेश ऑफ बोर्ड एजुकेशन ने हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजलबिलिटी टेस्ट जून परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके परिणाम देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – hpbose.org. कैंडिडेट न केवल यहां से परिणाम देख सकते हैं बल्कि अपना स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं.


इन डेट्स पर हुआ था एग्जाम


हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 का आयोजन 22 और 23 जून और 2 और 13 जुलाई 2024 के दिन कराया गया था. परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हई थी. रोज पेपर दो शिफ्ट में हुआ था. पहली शिफ्ट थी सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट थी दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक की. इसी के नतीजे अब जारी हुए हैं.


इन डिटेल्स की पड़ेगी जरूरत


रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपने रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर की जरूरत पड़ेगी. इन्हें डालकर सबमिट करें और अपना रिजल्ट देखें साथ ही स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर लें. इस बार कुल 12.9 फीसदी कैंडिडेट्स ही परीक्षा पास कर पाए हैं.


एचपी टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट में इस बार कुल 41,675 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 37826 ने परीक्षा दी और 3849 एब्सेंट रहें. परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स में से केवल 4882 ही एग्जाम पास कर पाए जबकि बाकी के 32944 असफल रहे.


इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट



  • हिमाचल प्रदेश स्टेट एलिजबिलिटी टेस्ट 2024 के नतीजे देखन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी hpbose.org पर.

  • यहां होमपेज पर आपको टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे.

  • डिटेस डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल लें.

  • ये प्रिंट आगे आपके काम आएगा, इसकी हार्डकॉपी संभालकर रख लें.

  • ये परीक्षा क्लास 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचर्स के सेलेक्शन के लिए आयोजित हुई है.

  • जो इस एग्जाम को पास कर पाएंगे, केवल वे ही हिमाचल प्रदेश में टीचर के पद पर काम कर सकते हैं.

  • विषय के हिसाब से इन्हें अप्वॉइंट किया जाता है जो जिस विषय का एक्सपर्ट होता है, उसे वही क्लास दिया जाता है.


रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: RPSC RAS भर्ती 2024 का नोटिस जारी, 733 पदों के लिए 19 सितंबर से करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI