​​HP TET November 2021 Results: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा (एचपीएसईबी) धर्मशाला ने शिक्षक पात्रता परीक्षा-नवंबर 2021 का परिणाम​ (Result)​ जारी कर दिया है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Himachal Pradesh Board of School Education) धर्मशाला ने शिक्षक पात्रता परीक्षा-नवंबर 2021 (Teachers Eligibility Test-November 2021) का परिणाम जारी कर दिया है. उम्मीदवार (Applicant) जो टीजीटी कला / गैर-चिकित्सा / चिकित्सा / शास्त्री / एलटी / जेबीटी / पंजाबी / उर्दू विषयों के लिए उपस्थित हुए थे, वह एचपी बीएसई (HP BSE) की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) hpbose.org पर परिणाम (Result) देख सकते हैं.

टीजीटी (कला) और शास्त्री के लिए एचपी टीईटी का आयोजन 13 नवंबर 2021 को किया गया था. टीजीटी (गैर-चिकित्सा) और एलटी (LT) के लिए एचपी टीईटी 14 नवंबर 2021 को आयोजित किया गया था. जेबीटी और टीजीटी ​​(मेडिकल) के लिए एचपी टीईटी (HP TET) आयोजित किया गया था. 21 नवंबर 2021 को जबकि पंजाबी और उर्दू विषयों ​(Subjects) ​के लिए टीईटी 28 नवंबर 2021 को आयोजित ​(Held) ​की गई थी.
Covid-19: कोरोना के चलते इग्नू ने स्थगित की दिसंबर 2021 की टर्म-एंड परीक्षा


एचपी टीईटी ​(HP TET) ​नवंबर परिणाम (Result) की जांच ऐसे करें



  • एचपी टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) hpbose.org पर जाएं.

  • होमपेज ​(Homepage) ​पर उपलब्ध "TET (NOV-2021)" लिंक पर क्लिक(Click) करें.

  • "शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) टीजीटी (कला), टीजीटी (मेडिकल), टीजीटी (गैर-चिकित्सा), एल.टी, शास्त्री, पंजाबी, उर्दू, जेबीटी नवंबर-2021 के परिणाम" पर क्लिक करें.

  • रोल नंबर (Roll Number) या आवेदन संख्या जमा करें.

  • टीईटी (TET) का परिणाम (Result) स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • टीईटी परिणाम डाउनलोड (Download) करें और परिणाम (Result) की जांच करें.

  • उसका प्रिंट आउट (Printout) ले लें.


IAS Success Story: पिता चलाते हैं मेडिकल स्टोर, बेटा बना आईएएस अफसर, जानें Praveen Kumar की सक्सेस स्टोरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI