HPTET Result 2022: एचपी टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के नतीजे घोषित, यहां करें चेक
HPTET Result 2022 Declared: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने एचपी टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट नवंबर परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इन आसान स्टेप्स से करें चेक.
![HPTET Result 2022: एचपी टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के नतीजे घोषित, यहां करें चेक HP TET Result 2022 Declared by HPBOSE for November Test Check at hpbose.org HPTET Result 2022: एचपी टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के नतीजे घोषित, यहां करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/80a699b7b2df0239af1feccea6d020a31671689032026634_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HPBOSE Releases HPTET Result 2022: हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए एचपीबीओएसई की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – hpbose.org. बोर्ड ने इस परीक्षा की फाइनल आंसर-की भी जारी की है. उम्मीदवार ऊपर बताई गई वेबसाइट से आंसर-की भी चेक कर सकते हैं और नतीजे भी देख सकते हैं.
इतने कैंडिडेट्स का हुआ है सेलेक्शन
एचपीटीईटी परीक्षा में कुल 5299 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. अगर कुल उम्मीदवारों की बात करें तो टोटल 34501 कैंडिडेट परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनके लिए नतीजे जारी किए गए हैं.
बता दें कि एचपी टीईटी परीक्षा 2022 का आयोदन 10 दिसंबर से 25 दिसंबर 2022 के बीच किया गया था. एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित हुआ था. पहली शिफ्ट हुई थी सुबह दस से साढ़े बारह की और दूसरी शिफ्ट थी दोपहर दो से शाम साढ़े चार बजे की.
इनके लिए हुई थी परीक्षा आयोजित
इस परीक्षा का आयोजन बी.टी. टीईटी, शास्त्री टीईटी, टीजीटी (आर्ट्स) टीईटी, टीजीटी (मेडिकल) टीईटी, टीजीटी (नॉन-मेडिकल) टीईटी, लैंग्वेज टीचर टीईटी, पंजाबी टीईटी और उर्दू टीईटी के लिए किया गया था.
ऐसे देखें नतीजे
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी hpbose.org पर.
- यहां होमपेज पर एक लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – ‘TET(NOV-200)’. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
- यहां अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें.
- इतना करते ही आपके नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. आंसर-की डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: LIC में नौ हजार से अधिक पद निकली भर्ती, जल्द कर दें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)