HPBOSE 12th Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, ऐसे करें चेक
HP BOSE 12th Result 2020: हिमाचल बोर्ड 12वीं के रिजल्ट आज हो सकते हैं घोषित, hpbose.org पर जारी होंगे HP BOSE के परिणाम
Himachal Pradesh Board 12th Result 2020: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन यानि एचपी बीओएसई (HP BOSE 12th Result) आज 16 जून को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर HP BOSE 12 वीं का रिजल्ट जारी किया जायेगा. इसके जारी होते ही हिमाचल प्रदेश राज्य के सम्बद्ध विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल परीक्षार्थी अपने रिजल्ट आधिकारिक साईट से चेक कर सकेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स में एचपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2020 इस सप्ताह में जारी किये जाने की बात कही जा रही है. लेकिन हिमाचल बोर्ड रिजल्ट घोषित करने की तिथि और समय के बारे में हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा 2020
बतादें कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं की परीक्षा 4 मार्च से 27 मार्च 2020 के बीच आयोजित किया जाना था. परन्तु लॉकडाउन के कारण 12 वीं कक्षा के कुछ पेपर स्थगित कर दिए गए थे. बाद में बोर्ड ने केवल भूगोल विषय के पेपर को करवाने का निर्णय लिया. यह रिजल्ट चार विषयों के आधार पर घोषित किया जायेगा शेष अन्य विषयों में जिनकी परीक्षाएं नहीं हुई हैं. में अंक उन विषयों के आधार पर दिए जायेंगे जिन विषयों की परीक्षाएं हो गई हैं.
HP BOSE 12वीं रिजल्ट, 2019
इस वर्ष 10+2 की परीक्षा पास करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक और कुल स्कोर 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. वर्ष 2019 में कक्षा 12वीं में 62.01 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा पास की थी. हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं में अश्मिता शर्मा ने 96.4 प्रतिशत या 482 अंकों के साथ टॉप किया था.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक
कक्षा 10+2 की परीक्षाओं में शामिल हुए स्टूडेंट्स को अपना परिणाम देखने के लिए हिमाचल प्रदेश बोर्ड की ऑफिशिल वेबसाइट, hpbose.org को लॉग इन करें. उसके बाद होम पेज पर दिए गए रिजल्ट्स लिंक को क्लिक करें. इसके बाद जो पेज खुलेगा उसपर जरूरी सूचना को भरें. इसके बाद क्लिक करें. HP BOSE 12वीं रिजल्ट 2020 आपके सामने स्क्रीन पर होगा. छात्र अपना परिणाम चेक करें और साथ ही, साथ प्रिंट आउट भी लेलें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI